Agra News: खबरें आगरा की.....

शॉर्ट फ़िल्म रक्त देव ने उजागर की रक्तदान की महत्ता
आगरा, 21 दिसम्बर। हिंदुस्तानी चाहत फिल्म्स के बैनर तले निर्मित सामाजिक सरोकारों पर आधारित शॉर्ट फ़िल्म ‘रक्त देव’ का रिलीज़ कार्यक्रम रविवार को हिंदुस्तानी चाहत फिल्म्स स्टूडियो, शाहगंज आगरा में किया गया। फ़िल्म अभिनेत्री किम कौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। जीदास फिल्मस एंड लूसी फिल्मस द्वारा फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य किया गया
इस अवसर पर फ़िल्म निर्माता रंजीव कोचर ने बताया कि ‘रक्त देव’ रक्तदान जैसे अत्यंत संवेदनशील, जीवन रक्षक और मानवीय विषय पर आधारित फ़िल्म है। निर्देशक अजय प्रकाश ने कहा कि आज के व्यवसायिकता से भरे दौर में इस प्रकार की सामाजिक विषयों पर आधारित फ़िल्में समाज के लिए बेहद आवश्यक हैं। फ़िल्म निर्देशक अविनाश वर्मा ने कहा कि ‘रक्त देव’ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखती है। 
कार्यक्रम में फिल्म निर्देशक रंजीत सामा, मुनेन्द्र जादौन, बंटी ग्रोवर, राजीव वासन, कमलजीत कौर, हेमन्त वर्मा, अरून कोहली, दीक्षा पाल, सुदर भारती, शकील खान, अजय देव, संजू शर्मा मौजूद रहे।
________________________________________
वाद–संवाद निर्वाचिका सभा के 10 विद्यालयों के 113  विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
आगरा, 21 दिसम्बर। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में प्रस्तावना कॉनक्लेव (निर्वाचिका सभा) के अंतर्गत अंतर्विद्यालयी समिति आधारित वाद-संवाद निर्वाचिका सभा का दो दिवसीय आयोजन रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर 10 विद्यालयों के 113 छात्र /छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छः कमेटियों का गठन कर उन्हें कार्यसूची प्रदान दिया गया। समापन समारोह में विभिन्न समितियों में हुई चर्चाओं, तार्किक बहसों एवं कूटनीतिक संवाद की सराहना की गई।
इससे पूर्व सम्मेलन का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव, मुख्य शैक्षणिक प्रमुख डाॅ. रश्मि गाँधी, मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल, प्रतिनिधि मंडल एवं एग्जीक्यूटिव बोर्ड सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शैक्षणिक एवं बौद्धिक आयोजन हर्ष भारद्वाज द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में आदित्य दुबे, संजय शर्मा, आयुषी श्रीवास्तव, अभिनव कुलश्रेष्ठ, डॉ. अवनीत कुमार निम, ऋषि सिंह, अर्पिता बनर्जी थे।
________________________________________
अरावली पहाड़ियों को बचाने की अपील
आगरा, 21 दिसम्बर। रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों ने रविवार को यमुना आरती स्थल पर प्रदर्शन करते हुए अरावली पहाड़ियों को बचाने की सर्वोच्च न्यायलय और केंद्र सरकार से अपील की।
सदस्यों का कहना है कि अगर यहां खनन या वन कटाई बढ़ी, तो PM10 और PM2.5 जैसे प्रदूषक कणों में तेज बढ़ोतरी होगी और पहले से खराब AQI और बिगड़ेगा। अध्ययनों के अनुसार, अरावली के नंगे हिस्सों से उड़ने वाली धूल सर्दियों की स्मॉग में बड़ा योगदान देती है। दिल्ली-एनसीआर में पहले से ही प्रदूषण की समस्या गंभीर है, और यह फैसला इसे और जटिल बना सकता है। डॉ देवाशीष भट्टाचार्य, महंत नंदन श्रोत्रिय, चतुर्भुज तिवारी, मुकेश चौधरी, दिनेश शर्मा, शरद शर्मा, भगवान सिंह, सोहनलाल आदि उपस्थित रहे।
________________________________________
अंतर स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट में आगरा के खिलाड़ियों का दबदबा
आगरा, 21 दिसम्बर। मुजफ्फरनगर में हुए अंतर स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट में ताजनगरी के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम किया। शुभी पाराशर, पहल गुप्ता, वेदनशी पोद्दार आदित्य, सारिक, विवान ने गोल्ड जीता।
शुभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैरी पाराशर की बहन है। 
इस  इस जीत पर टेबल टेनिस एसोसिएशन की संयुक्त सचिव अलका शर्मा, जुनेद सलीम, तपेश शर्मा, नितेश शर्मा अविनाश राणा, विनीत गौतम ने बधाई दी।
_________________________________________
सिख यूथ वेलफेयर ऑर्गेनाइज़ेशन ने लगाया रक्तदान शिविर 
आगरा, 21 दिसम्बर। सिख यूथ वेलफेयर ऑर्गेनाइज़ेशन ने रविवार को गुरु गोबिंद सिंह के चार साहबजादों और माता गुजर कौर की शहीदी को समर्पित रक़्तदान शिविर बालूगंज में लगाया गया। शिविर में सौ से अधिक रक्त दाताओं ने रक्त दान किया। ऑर्गेनाइज़ेशन का यह ग्यारहवां रक़्त दान शिविर था। मुख्य अतिथि के रूप में बाबा प्रीतम सिंह ने आशीर्वाद दिया। परमजीत सिंह मक्कड़ अरविंद पाल सिंह चावला, अमनप्रीत सिंह सोबती, गुरप्रीत सिंह, परविंदर सिंह, त्रिलोचन सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
________________________________________
अटल गीत गंगा का आयोजन 26 को
आगरा, 21 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अटल गीत गंगा का आयोजन 26 दिसंबर को किया गया है।
कार्यक्रम के समन्वयक डीजीसी राजस्व अशोक चौबे ने यह कार्यक्रम शाम पांच बजे से प्रतापपुरा स्थित द रमाना ग्रांड पर होगा। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी के गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments