सीए युवती की दर्दभरी कहानी, पति निकला नपुंसक, जेठ से संबंध बनाने का दबाव डालकर ससुरालियों ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज
आगरा, 20 दिसंबर। शाहगंज की रहने वाली एक चार्टर्ड अकाउंटेंट युवती के लिए वैवाहिक जीवन की शुरुआत भारी मुसीबतों के साथ शुरू हुई। आरोप है कि शादी की पहली रात पति नपुंसक निकला और ससुरालवालों ने जेठ के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डाला, मारपीट भी की। परेशान युवती ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की। इसके बाद थाना शाहगंज पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबरों के अनुसार, पीड़िता हरियाणा के गुरुग्राम में बहुराष्ट्रीय कंपनी में सेवारत है। आरोप है कि पिछले साल 10 मई, 2024 को उसका विवाह गुरुग्राम निवासी इंजीनियर सचिन से कराया गया। शादी की पहली रात ही पति के नपुंसक होने का पता चल गया। सास ने पति का इलाज चलने और जल्द ठीक होने का आश्वासन देकर चुप करा दिया। बाद में पता चला कि पति, सास-ससुर और जेठ सभी को इस सच्चाई की पहले से जानकारी थी, जिसे छिपाया गया।
आरोप है कि विवाह के कुछ माह बाद ही ससुराल पक्ष ने बच्चे पैदा करने के नाम पर पीड़िता पर जेठ आशीष से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी गई।
पीड़िता का कहना है कि पिछले माह नवंबर में पति के अमेरिका जाने के दौरान जेठ ने जबरन कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध करने पर धमकी देकर फरार हो गया। जब उसने पति को पूरी घटना बताई तो उसने भी परिवार के साथ मिलकर उसे चुप रहने की धमकी दी।
आरोप है कि 29 नवंबर को पति, सास-ससुर और जेठ ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की और जान से मारने की कोशिश की। सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों ने पीड़िता को बचाया और बाद में उसका इलाज कराया गया।
एसीपी लोहामंडी गौरव कुमार ने मीडिया से कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, उत्पीड़न और दुष्कर्म के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments