लॉरेंस यूनाइटेड ने जीता सेंट पीटर्स ओल्ड बॉयज का करमचंदानी कप बास्केटबॉल खिताब
आगरा, 21 दिसम्बर। लॉरेंस यूनाइटेड ने रोमांचकारी मैच में पॉल्स टाइटन को 25-22 से हराकर करमचंदानी बास्केटबॉल कप ख़िताब अपने नाम कर लिया।
सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा पूर्व छात्रों के लिए स्कूल में आयोजित इस फाइनल मैच में निर्धारित चार क्वार्टर तक दोनों टीम 18-18 अंक बनाकर बराबरी पर थीं। अतिरिक्त पांच मिनट के समय में लॉरेंस यूनाइटेड ने 7 अंक अर्जित किये, जबकि पॉल्स टाइटन की टीम 4 अंक ही बना सकी।
फाइनल मैच का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाचार्य फ़ादर डॉ. आल्विन पिंटो ने किया। पुरस्कार वितरण स्कूल के प्रबंधक फ़ादर इग्नेशियस मिरांडा और प्रधानाध्यापिका सिस्टर ऐंसी चिरायत ने किया।
प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का पुरस्कार लीजेंड वर्ग में ताहिर अहमद और स्टार्स वर्ग में अभिषेक जसरोटिया को दिया गया। सबसे ज्यादा अंक बनाने का पुरस्कार लीजेंड वर्ग में शिराज़ शाह और स्टार्स वर्ग में निनांद मिल्टन को दिया गया।
इस अवसर पर भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, रामानंद चौहान, सी.ए. अनमोल कोहली, अमित गुप्ता, डॉ. निशांत चौहान, डॉ. सौरभ शर्मा, संचित मुंजाल, मुकेश आसवानी, कौशलेन्द्र सिंह, अंकुर सिंह, डॉ. अतिहर्ष मोहन अग्रवाल, नितिन मेहरोत्रा, तरुण वर्मा, अतुल शर्मा, परमजीत सिंह उपस्थित थे।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments