सेन्ट पीटर्स कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व, बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोहा

आगरा, 20 दिसम्बर। सेन्ट पीटर्स कॉलेज में क्रिसमस पर्व का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर खुशियों से झूमते एवं नृत्य करते छात्रों ने कॉलेज के प्रबन्धक फादर इग्नेशियस मिरांडा, प्रधानाचार्य फादर डा. ऑल्विन पिन्टो, हेडमिस्ट्रेस सिस्टर एन्सी चिरायथ का स्वागत मुख्य द्वार पर किया। अध्यापक रक्षित जॉन ने क्रिसमस पर्व का महत्व सभी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रभु येशु के जन्म का दिन हम सभी के बीच खुशी का सन्देश लाता है। हम सभी को क्षमाशीलता अपनाते हुए शान्ति व प्रेम के साथ इस पर्व को मनाना चाहिए।
हेडमिस्ट्रेस सिस्टर एन्सी ने प्रार्थनाओं के माध्यम से सभी के मध्य प्रेम व शान्ति की कामना की। तदुपरान्त कॉलेज के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने सामूहिक क्रिसमस गीत- "आया मसीह दुनिया में तू..." की प्रस्तुति दी। प्राइमरी के छात्रों ने क्रिसमस के सामूहिक गीत प्रस्तुत किये जिससे वातावरण मोहक व उल्लास से भर उठा।
कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रभु येशु मसीह के जीवन पर आधारित 'अंग्रेजी नाटिका' की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी को विश्वास व आपसी प्रेम से जीवन जीने की सीख दी। सामूहिक नृत्य प्रस्तुति द्वारा छात्रों ने सभी का मन मोह लिया।
सेंटा क्लॉज के आगमन ने बच्चों के चेहरे पर अपार खुशी व उत्साह भर दिया। उनके हाथों से उपहार पाकर सभी छात्र अपार प्रफुल्लित हो उठे। कार्यक्रम के अन्त में कॉलेज प्रधानाचार्य फादर डा. ऑल्विन पिन्टो ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनायें दी व प्रभु येशु मसीह के जन्म की प्रसन्नता सभी के जीवन में प्रवाहित होने की कामना की। कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यापक-अध्यापिकाओं व समन्वयकों का योगदान रहा।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments