पॉल्स टाइटन और लॉरेंस यूनाइटेड के बीच होगा करमचंदानी कप का फाइनल मुकाबला, पीटर्स सुपरकिंग्स तीसरे स्थान पर
आगरा, 20 दिसंबर। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा पूर्व छात्रों के लिए स्कूल में आयोजित करमचंदानी बास्केटबॉल कप में शनिवार को खेले गए अंतिम दो लीग मैचों में पॉल्स टाइटन और पीटर्स सुपरकिंग्स ने जीत दर्ज की।
पहला मैच पॉल्स टाइटन और लॉरेंस यूनाइटेड के मध्य खेला गया जिसने पॉल्स टाइटन ने 15-9 से जीता। इस मैच का प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मैक्सन थॉमस और दिव्येंदु को आर. बी. सिंह द्वारा दिया गया। यह मैच मात्र औपचारिकता रहा। यह दोनों टीमें पहले ही 2-2 लीग मैच जीतकर पहले ही फाइनल में अपना स्थान बना चुकी हैं।
दूसरा मैच पीटर्स सुपरकिंग्स और फ्रांसिस एवेंजर्स के बीच खेला गया जिसमें पीटर्स सुपरकिंग्स 36-25 से विजयी रही और टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मैच में शिराज़ शाह को लीजेंड वर्ग और निनाद मिल्टन को स्टार्स वर्ग का प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार पूर्व छात्र हर्षवर्धन शर्मा ने दिया।
इस अवसर पर भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, रामानंद चौहान, सी.ए. अनमोल कोहली, अमित गुप्ता, राजीव अग्रवाल, अमित शुक्ला, कौशलेन्द्र सिंह, अंकुर सिंह, राहुल गोयल, अमन गुप्ता, तरुण वर्माआदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। फाइनल मैच रविवार को दोपहर 12 बजे से लॉरेंस यूनाइटेड और पॉल्स टाइटन के मध्य खेला जाएगा।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments