खाली प्लॉट की झाड़ियों में मिला नवजात बच्ची का शव

आगरा, 24 दिसम्बर। थाना सिकंदरा के अंतर्गत रुनकता के निकट बुधवार की शाम शर्मनाक घटना सामने आई। यहां कड़ाके की सर्दी के बीच खाली प्लॉट में एक नवजात बच्ची का शव मिला। आसपास खेल रहे बच्चों ने बच्ची के शव को देखकर शोर मचाया तो भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
खबरों के अनुसार,रुनकता के नगला जाटव बस्ती के एक मैदान में बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने निकट के खाली प्लॉट की झाड़ियों के बीच नवजात बच्ची को देखा।
बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां पर जुट गए। एक व्यक्ति ने गमछे में लेकर बच्ची को उठाया। उसने देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस चौकी प्रभारी रुनकता नीलेश शर्मा ने मीडिया से कहा कि नवजात बच्ची का शव झाड़ियों में मिला है। बच्ची को किसने यहां फेंका, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है.
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments