चाहर की घोषणा- फतेहपुर सीकरी की पाँचों विधानसभाओं में कुश्ती के लिए गद्दों की व्यवस्था सांसद निधि से करेंगे, अकोला, किरावली स्टेडियम में ट्रैक का सीसी निर्माण होगा, नमो दौड़ के साथ सांसद खेल महोत्सव शुरू
आगरा, 20 दिसम्बर। संसदीय क्षेत्र फतेहपुर सीकरी में चतुर्थ सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर द्वारा मोनी बाबा आश्रम मिनी स्टेडियम, किरावली में नमो दौड़, विधिवत दीप प्रज्वलन एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर युवाओं, खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत दौड़, रस्साकशी, लंबी कूद सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
इस अवसर पर सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि महोत्सव का समापन 25 दिसम्बर को मिनी स्टेडियम, अकोला में होगा, जहाँ विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
सांसद चाहर ने घोषणा की कि फतेहपुर सीकरी की पाँचों विधानसभाओं में कुश्ती के लिए गद्दों की व्यवस्था सांसद निधि से की जाएगी तथा अकोला एवं किरावली स्टेडियम में ट्रैक का सीसी निर्माण कराया जाएगा।
बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ियों को क्रमशः ₹11,000, ₹7,100 एवं ₹5,100 की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन रिनेश मित्तल ने किया। कार्यक्रम में शांति देवी कॉलेज पुरामना, के.एम. पब्लिक स्कूल किरावली, राम खिलाड़ी इंटर कॉलेज अभुआपुरा, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज किरावली, गांधी स्मारक किसान इंटर कॉलेज किरावली सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट में सहभागिता की।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments