धनौली के युवक की अफ्रीका में मौत, परिजनों ने शव मंगाने की गुहार लगाई

आगरा, 08 दिसम्बर। जनपद के थाना मलपुरा के अंतर्गत धनौली ग्रामीण क्षेत्र के निवासी एक युवक की अफ्रीका में सड़क दुर्घटना में मृत्यु की खबर है। 
खबरों के अनुसार, धनौली के ब्राह्मण मोहल्ला निवासी राजेश दीक्षित का 28 वर्षीय पुत्र विमल दीक्षित करीब तीन वर्ष पहले आजीविका के लिए पश्चिमी अफ्रीका गया था। वह सिएरा लियोन की राजधानी फ्री टाउन के मम्बो जंक्शन क्षेत्र में विमल भवन निर्माण का कार्य करता था।
मृतक के बड़े भाई अनिल ने मीडिया को बताया कि रविवार शाम लगभग सात बजे अफ्रीका में मौजूद ठेकेदार रवि शीतलानी का फोन आया। उन्होंने विमल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की जानकारी दी। 
मृतक के परिवारीजनों ने सोमवार को मामले की सूचना थाना मलपुरा में दी। इसके बाद दोपहर को वे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए और प्रशासन से अफ्रीका से विमल का शव गांव मंगाने की गुहार लगाई।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments