ये क्या चल रहा एसजीएसटी विभाग में? अधिकारी ने लिखाया ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मुकदमा, ट्रांसपोर्टर ने अपर आयुक्त से की अधिकारी की शिकायत
आगरा, 08 दिसम्बर। जयपुर हाउस स्थित राज्य वस्तु एवं सेवाकर विभाग में लगता है सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यहां तैनात एडिशनल कमिश्नर ने एक ट्रांसपोर्टर के खिलाफ रंगदारी, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरी ओर ट्रांसपोर्टर ने अपर आयुक्त राज्यकर से एडिशनल कमिश्नर की लिखित शिकायत करते हुए अवैध वसूली का आरोप लगा दिया है। थाना हरिपर्वत पुलिस और एसजीएसटी विभाग पूरे मामले की छानबीन में जुटे हैं।
खबरों के अनुसार, एडिशनल कमिश्नर निवेदिता सिंह ने अजमन ट्रांसपोर्ट पर कर चोरी करने में जुर्माना लगाया था। इसके बाद ट्रांसपोर्ट के मालिक असगर अली के बेटे अजमल अली उर्फ छोटू ने उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी। बताया जाता है कि छोटू शाहगंज थाने में नामजद हिस्ट्रीशीटर है। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस एक बार छोटू को जेल भी भेज चुकी है।
सहायक राज्यकर अधिकारी निवेदिता सिंह ने मीडिया को बताया कि कुछ दिन पहले अजमन ट्रांसपोर्ट पर कर चोरी के मामले में कार्रवाई की थी। इसके कुछ दिन बाद मालिक कार्यालय में आए और टैक्स भरने की बात कह कर चले गए। लेकिन कुछ दिन बाद उनके पुत्र छोटू के नाम से कॉल आया था। उसने कॉल पर उनसे खुद ही टैक्स भरने की बात कही, न भरने पर जान से मारने की धमकी दी। कई नंबर से कॉल आ चुके हैं। लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिसके कारण उनकी जान को खतरा है।
निवेदिता सिंह ने हरीपर्वत थाने में रंगदारी, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा लिखाया है। इसमें आरोप लगाया कि असगर अली, रवि मोहन उर्फ डब्बू, छोटू व कुछ अज्ञात लोग उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं। उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। पूर्व में उन्होंने अजमन ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों पर टैक्स चोरी पकड़ी थी और जुर्माना लगाया था। इससे ही आरोपी खफा हैं। जुर्माने की रकम उनसे मांग रहे हैं। फर्जी शिकायतें करके जांच खुलवाने की धमकी देते हैं। शिकायत वापस लेने के एवज में 50 लाख रुपये मांग रहे हैं।
दूसरी ओर आरोपी पक्ष ने अधिकारी के खिलाफ अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए अपर आयुक्त राज्यकर से शिकायत की है। मेवाती गली, सीओडी कालोनी भोगीपुरा निवासी असगर अली ने अपर आयुक्त राज्यकर से निवेदिता सिंह की लिखित शिकायत की। शिकायत में अधिकारी पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। शिकायत में गाड़ी नंबर भी खोले हैं। आरोप है कि 3,06,000 रुपये का अर्थदंड गलत तरीके से लगाया गया। शिकायत में गाड़ी में मौजूद सामान का उल्लेख भी है।
इस मामले में अब पुलिस और विभाग दोनों छानबीन में जुटे हैं।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments