भगवान टॉकीज चौराहे के निकट स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, चार युवतियां हिरासत में

आगरा, 29 दिसम्बर। थाना न्यू आगरा से महज सौ-डेढ़ सौ मीटर से कम दूरी पर स्थित स्पा सेंटर पर पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापा मारकर चार युवतियों को हिरासत में लिया। आरोप है कि यहां स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार चल रहा था। 
एसीपी सुकन्या शर्मा ने मीडिया को बताया कि भगवान टॉकीज चौराहे की सर्विस रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के ऊपरी तल पर ब्लॉसम थाई स्पा एंड सैलून नाम से चल रहे स्पा सेंटर पर देह व्यापार की सूचना एक एनजीओ के माध्यम से मिली थी। सूचना पर पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ मिलकर कार्रवाई की और चार युवतियों को हिरासत में लिया। सेंटर से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी मिला।
इस मामले में एसीपी सुकन्या शर्मा ने थाना न्यू आगरा में प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
गौरतलब है कि शहर के कई थाना क्षेत्रों में स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। आरोप है कि इनमें अधिकांश सेंटरों पर मानकों की अनदेखी करते हुए खुलेआम देहव्यापार कराया जा रहा है। पुलिस की अनदेखी से ऐसे सेंटरों को बढ़ावा मिल रहा है। स्पा सेंटर सेंटर संचालक जीएसटी रजिस्ट्रेशन दिखाते हैं जबकि उन्हें स्पा सेंटर या पंचकर्म के लिए यूनानी चिकित्सा अधिकारी से लाइसेंस लेना जरूरी है।  यही नहीं स्पा सेंटरों को अग्निशमन विभाग से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना जरूरी है।
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments