एआई तकनीक से युवती के चेहरे को जोड़कर अश्लील फोटो और वीडियो बनाये, ब्लैकमेलिंग!
आगरा, 18 दिसम्बर। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र की एक युवती ने डीसीपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर एक युवक पर एआई तकनीक से उसके चेहरे को जोड़कर अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवक अलीगढ़ जिले का निवासी है।
युवती का कहना है कि गौरव कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी रामबाग कॉलोनी, रामघाट रोड, थाना क्वार्सी, जिला अलीगढ़ लगातार उसके मोबाइल फोन नंबर सहित पिता और भाई के मोबाइल नंबरों पर गंदे व अभद्र व्हाट्सएप मैसेज, कमेंट्स और धमकी भरे संदेश भेज रहा है। आरोपी फोन कर गंदी गालियां देता है और जान से मारने की धमकी देता है।
खबरों के अनुसार, पीड़िता ने विगत पांच दिसंबर की शाम 4:30 बजे और छह दिसंबर की रात 2:56 बजे आरोपी द्वारा भेजे गए अश्लील मैसेज के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपेहैं। पीड़िता का आरोप है कि गौरव अज्ञात नंबरों से कॉल कर पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने, तेजाब डालकर चेहरा खराब करने, अपहरण कराने और पूरे परिवार को जान से मरवाने की धमकी दे रहा है। आरोपी के असामाजिक तत्वों से संबंध हैं, जिससे परिवार भयभीत है।
थाना पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments