लोक आराधना न्यास के अध्यक्ष ने लिखाया मुकदमा, पत्नी और बेटा कर रहे कब्जे के लिए मारपीट
आगरा, 18 दिसम्बर। कभी शहर में चर्चित रहे लोक आराधना न्यास पर कब्जे के लिए झगड़े शुरू हो गए हैं। मामला पुलिस तक जा पहुंचा है। हैरानी की बात है कि यह झगड़ा न्यास के संस्थापक और उनके पत्नी, बच्चों के बीच हो रहा है।
खबरों के मुताबिक, लोक आराधना न्यास के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य हरिओम गुप्ता (67) ने थाना हरिपर्वत में मुकदमा दर्ज कराते हुए अपनी ही पत्नी और पुत्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आचार्य हरिओम ने शिकायत में कहा कि वह हाल ही में हृदय रोग के कारण एंजियोप्लास्टी से गुजरे हैं। इसके बावजूद उन्हें लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उनका आरोप है कि गांधी नगर स्थित लोक आराधना न्यास के कार्यालय-भवन पर उनकी पत्नी सीमा और पुत्र मानस अवैध कब्जा करना चाहते हैं। इस पूरे षड्यंत्र में पत्नी के भाई पवन की भूमिका भी बताई गई है।
आचार्य हरिओम का कहना है कि पिछले माह 19 नवंबर की रात करीब एक बजे पत्नी और पुत्र ने ट्रस्ट कार्यालय खाली करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उनके साथ लात-घूंसों, डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से मारपीट की गई। उन्हें गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर चालक मौके पर पहुंचा, जिससे उनकी जान बच सकी।
इस घटना के तीन दिन बाद विगत 22 नवंबर की दोपहर एक बार फिर उन पर हमला किया गया। किसी तरह जान बचाकर वे बाहर निकल पाए। सितंबर माह में सीने में दर्द के दौरान भी उनके साथ मारपीट की गई थी, जो उनकी जान के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती थी।
शिकायत में कहा गया है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। ट्रस्ट की संपत्ति अपने नाम न करने पर हत्या कर संपत्ति बेच देने तक की धमकी दी गई है। आचार्य हरिओम भारतीय जनता पार्टी के गंगा प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय सह-संयोजक भी हैं। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर थाना हरीपर्वत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments