आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तीन कारें आपस में भिड़ीं, चार घायल

आगरा, 09 दिसम्बर। आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह हुए एक हादसे में तीन कारें आपस में टकरा गईं और चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
यह हादसा फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 18 माइल स्टोन के पास हुआ। एक्सप्रेसवे पर कार्यदायी संस्था एटलस द्वारा रखरखाव का कार्य किया जा रहा है। संस्था ने सड़क को वन-वे किया है। सड़क पर खाली ड्रम रखे गए हैं।
इसी संकरे हुए रास्ते पर सुबह तीन कारें आपस में भिड़ गईं। इनमें से दो कारों में सवार चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए वाहनों की रफ्तार थम गई। 
सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव शुरू कर दिया। चारों गम्भीर घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments