शादी के छह दिन बाद ही नवविवाहिता ने पूरे परिवार को खिला दी नींद की गोलियां और आभूषण, नकदी लेकर हुई चम्पत

आगरा, 09 दिसम्बर। थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव खलौआ में शादी के छह दिन बाद ही नवविवाहिता सभी ससुरलीजनों को नींद की गोली खिलाकर और आभूषण, नकदी लेकर फरार हो गई।
खबरों के अनुसार, गांव खलौआ निवासी जगबीर पुत्र रामवीर की शादी इसी एक दिसंबर को अयोध्या की रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के बाद विदा कराकर परिजन गांव आ गए। गांव में मुंह दिखाई भी हुई, लेडी संगीत के साथ ही अन्य पारंपरिक रस्में हुईं। सुहागरात के बाद छह दिसंबर की रात को नवविवाहिता ने पूरे परिवार के लिए खाना बनाया, खाना खाने के बाद सभी सो गए।
अगले दिन सुबह किसी की आंख नहीं खुली, धूप निकलने पर जब आंख खुली तो होश उड़ गए। घर में नवविवाहिता नहीं थी, पूरे घर में नवविवाहिता को देखा लेकिन उसका पता नहीं चला। घर की अलमारी खुली पड़ी थी, ज्वैलरी, कैश और मोबाइल फोन भी गायब थे।
जगबीर का कहना है कि बेड के पास टैबलेट के रैपर भी मिले हैं। इससे आशंका है कि पत्नी ने खाने में नींद की गोली मिलाकर दे दी जिससे सभी लोग सोते हुए रह गए और वह मौका मिलते ही घर साफ कर गई। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दी है। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments