बेटे के जन्म की खुशी में अचानक चली गोली से युवक की जान गई
आगरा, 31 दिसम्बर। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम पारोली सिकरवार में बेटे के जन्म की खुशी में बंदूक में कारतूस डालते समय अचानक गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
खबरों के अनुसार, गांव पारोली सिकरवार के रहने वाले विवेक की पत्नी के बेटा हुआ था, मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। बुधवार को घर पर बेटे के जन्म की खुशी में गुड़ बांटा जा रहा था। गांव की महिलाएं और पुरुष घर पर एकत्रित थे।
कहा जा रहा है कि इसी दौरान गांव के युवक अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर पहुंच गया। वह हर्ष फायरिंग के लिए बंदूक में कारतूस डाल रहा था, तभी गोली चल गई। गोली सामने खड़े अजय (उम्र करीब 30 साल) के सीने में लग गई।
घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सभी लोग अजय को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद अजय को मृत घोषित कर दिया। हादसे का पता लगते ही पूरे गांव में मातम छा गया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments