मंगलवार को हादसों का अमंगल, सुबह से शाम तक हुए ये सड़क हादसे

आगरा, 16 दिसम्बर। मंगलवार का दिन कई लोगों के लिए अमंगलकारी रहा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा में जहां तड़के भीषण हादसा हुआ, वहीं आगरा में रिंग रोड पर रमाडा होटल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा सवार दो युवकों को रौंद दिया। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उधर अछनेरा थाना क्षेत्र में भी तड़के दक्षिणी बाईपास पर गांव रायभा के पास एक ही लेन में चल रहे तीन ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 
खबरों के अनुसार एक्टिवा सवार युवक रिंग रोड से गुजर रहे थे, तभी अचानक ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ट्रक ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत एस.एन. मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। दोनों युवक शमशाबाद क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। उनकी उम्र करीब 22-22 वर्ष थी। 
थाना अछनेरा क्षेत्र में तड़के दक्षिणी बाईपास पर कम दृश्यता के चलते चालकों को आगे के वाहन दिखाई नहीं दिए, जिससे गांव रायभा के पास एक ही लेन में चल रहे तीन ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही टोल प्लाजा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक सड़क पर फंस गए, जिससे कुछ समय तक यातायात पूरी तरह ठप हो गया और वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई।
थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत रुनकता के निकट मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही युवक छिटककर गिर गए और बाल-बाल बच गए। स्कॉर्पियो चालक बिना रोके गाड़ी दौड़ाता रहा। दो किमी तक बाइक को घसीटता ले गया। घटना शाम करीब चार बजे की है। स्कार्पियो चालक फंसीं बाइक को दो किमी दूर अंडरपास के नीचे बाइक को निकाल कर भाग गया। बाइक सवार मौके पर पहुंचे, तब तक कोई दूसरा व्यक्ति बाइक लेकर गायब हो गया। यह दुर्घटना रुनकता निवासी भूपेन्द्र सिंह और उनके साथी जितेन्द्र के साथ हुई।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments