बैंक से नीलाम हो चुके प्लॉट का सौदा कर सत्तर लाख हड़पे, थाना कमलानगर में मुकदमा दर्ज

आगरा, 29 दिसम्बर। थाना कमलानगर में नीलाम किए जा चुके प्लॉट की बिक्री के नाम पर सत्तर लाख रुपये हड़प लिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुकदमे में कमलानगर निवासी कन्हैयालाल और उनके परिजनों को नामजद किया गया है। पीड़ित पूजा, यश और अभिनव अग्रवाल द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि नामजद लोगों ने सेवला जाट क्षेत्र स्थित करीब 1427 वर्गगज के एक प्लॉट का 1.54 करोड़ रुपये में सौदा तय किया। आरोपियों ने प्लॉट के दस्तावेजों की फोटोकॉपी दिखाकर दावा किया कि जमीन पर न कोई कर्ज है, न गिरवी, न ही किसी तरह का कानूनी विवाद है।
आरोपियों की बातों में आकर पीड़ितों ने 65 लाख रुपये बैंक ट्रांसफर और चेक के माध्यम से उनके खातों में भेज दिए। इकरारनामा भी कराया गया। लेकिन कुछ समय बाद जब पीड़ितों ने जमीन की स्थिति की दोबारा जांच की, तो पता चला कि प्लॉट पहले से ही यस बैंक में ऋण के बदले गिरवी रखा गया था। 
यही नहीं, बैंक ने पांच अगस्त, 2025 को उस प्लॉट की नीलामी कर दी थी और 26 अगस्त, 2025 को नई पार्टी के नाम उसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी थी। अर्थात, जिस जमीन का सौदा किया गया, वह आरोपियों के स्वामित्व और कब्जे में थी ही नहीं।
इसका पता चलने पर जब पीड़ितों ने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोप है कि उन्हें धमकाया गया और अभद्र व्यवहार किया गया। आखिरकार पीड़ितों ने पुलिस आयुक्त की शरण ली। इसके बाद उनकी तहरीर पर थाना कमला नगर में सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments