दो चोटी बनाकर क्यों नहीं आई? स्कूलवालों ने छात्रा को इतना पीटा कि नाक और कान से निकलने लगा खून

आगरा, 06 दिसम्बर। थाना सैंया क्षेत्र के एक विद्यालय में छात्रा से अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि छात्रा को सिर्फ इसलिए पीटा गया कि वह अपने बालों की दो की जगह एक छोटी बनाकर पहुंची थी। छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधक और उनकी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
खबरों के मुताबिक, सैंया क्षेत्र में स्थित पंडित मूंगाराम बाबूजी इंटर कॉलेज की छात्रा बीमार होने के कारण केवल एक ही चोटी बनाकर स्कूल पहुंची थी। आरोप है कि इसी बात पर स्कूल प्रबंधक ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी नाक और कान से खून निकलने लगा। 
हालत बिगड़ने पर छात्रा को तत्काल एसएन अस्पताल, आगरा में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
यह भी आरोप है कि परिजनों के स्कूल पहुंचने पर स्कूल की ओर से कथित रूप से हाथापाई की गई। परिजनों ने स्कूल प्रबंधक भगवान शर्मा और उनकी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments