शाहगंज में साड़ियां चोरी कर ले जाती दो बुर्काधारी महिलाएं रंगे हाथों पकड़ी गईं, वीडियो वायरल

आगरा, 07 दिसम्बर। थाना शाहगंज क्षेत्र में स्थित एक कपड़े की दुकान से दो बुर्काधारी महिलाओं को साड़ियां चुराते हुए पकड़ा गया। ये महिलाएं अपने बुरके में साड़ियां चुराकर ले जा रही थीं। दुकान पर काम करने वाली युवतियों ने संदेह होने पर सतर्कता दिखाते हुए दोनों महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बुर्काधारी महिलाओं द्वारा चोरी की वारदात शुक्रवार की दोपहर शाहगंज बाजार में स्थित अग्रवाल साड़ी सेंटर पर घटी। बुर्का पहनी दो महिलाओं ने बड़ी चालाकी से चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। दुकान से साड़ियों के बंडल चोरी कर बुरके में रखते हुए दोनों महिलाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।
पुलिस दोनों महिलाओं से सख्ती से पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि बुर्का पहनकर चोरी की यह कोई पहली वारदात नहीं, बल्कि यह महिलाएं पहले भी कई दुकानों में इसी तरीके से चोरी कर चुकी हैं।
शाहगंज क्षेत्र सहित अन्य बाजारों के व्यापारियों ने भी बताया कि उनकी दुकानों पर भी पूर्व में बुर्का पहनी महिलाएं चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुकी हैं।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments