विश्व एड्स रोग दिवस पर निकाली गई परेड

आगरा, 01 दिसंबर। विश्व एड्स रोग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘‘बाधाएँ दरकिनार, एचआईवी पर सशक्त प्रहार’’ थीम पर विश्व एड्स दिवस-2025 का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर पर किया गया। 
इस अवसर पर परेड निकाली गयी, जिसका शुभारम्भ डा सुखेश गुप्ता, जिला क्षय रोग व एड्स नियंत्रण अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। परेड में एएनएम प्रशिक्षु छात्रायें, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन0सी0सी0 इकाईयों के स्वयं सेवकों, समस्त आईसीटीसी/पीपीसीटीसी काउंसलर, एएसके, एसटीआई, सोसाइटी से सम्बद्ध एनजीओ प्रतिनिधि जन चेतना सेवा समिति, पंचशील वेलफेयर सोसाइटी, आगरा पाजिटिव वेलफेयर सोसाइटी, चेतना सोसाइटी के तीन दो सौ से ज्यादा प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 
विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना, एड्स पीड़ित लोगों के अधिकारों की रक्षा करना और एड्स के खिलाफ लड़ने के लिए वैश्विक प्रयासों को मजबूत करना है। डा सुखेश गुप्ता ने बताया कि एड्स के फैलने के मुख्य रूप से चार कारण हैः- एड्स से संक्रमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध। एड्स से संक्रमित सुई से स्वस्थ व्यक्ति को सुई के लगाने से। एड्स संक्रमित खून को स्वस्थ व्यक्ति को चढाने से तथा एड्स से संक्रमित गर्भवती माँ से उसके होने वाले बच्चे को। 
इस समय जनपद में एचआईवी के 5397 सक्रिय मरीज हैं। इस वित्तीय वर्ष में 587 नये एचआईवी मरीज पंजीकृत किये गये। वर्ष 2025 में अब तक 28002 टीबी मरीज खोजे गये हैं, जिसमें सभी की एचआईवी जांच कराई गई, जिसमें 129 ऐसे एचआईवी मरीज पंजीकृत किये गये जिनमें टीबी की भी बीमारी निकली है। इन मरीजों को दोनों प्रकार की दवाएँ साथ-साथ खिलाई जा रही हैं। 
_______________________________________
आईएमए ने निकाली जागरूकता रैली 
आगरा, 01 दिसंबर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला शाखा ने डॉ. पंचशील शर्मा के मार्गदर्शन में जागरूकता रैली निकाली। इसके अलावा शहर के अलग-अलग हिस्सों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। संचालन डॉ. शम्मी कालरा, डॉ. गौरव चौधरी, डॉ. अनूप दीक्षित, डॉ.दिप्तिमाला अग्रवाल, डॉ. सीमा सिंह, डॉ अभिनव मित्तल और डॉ. मुकेश भारद्वाज ने किया। 
अध्यक्ष डॉ पंकज नगायच ने कहा कि एड्स के खिलाफ जंग सिर्फ दवाओं से नहीं जागरूकता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से जीती जाती है। सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा ने कहा कि शहर को सुरक्षित रखने का रास्ता शिक्षा और जागरूकता से होकर जाता है। हर नागरिक को वैज्ञानिक जानकारी अपनानी चाहिए।
_______________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments