स्थलीय निरीक्षण को पहुंचीं मेयर बोलीं- सड़क निर्माण में आ रही भ्रष्टाचार की 'बू' || अब पूरे शहर में विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगी
आगरा, 01 दिसंबर। नगर निगम के सदन में पार्षदों द्वारा सड़क निर्माण में की गई गड़बड़ी को लेकर हंगामा करने और निगम अधिकारियों द्वारा उक्त प्रकरण की जांच कमेटी न बनाने पर, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह सोमवार को खुद नगर निगम की टीम को लेकर पहुंच गईं। पार्षद प्रवीना राजावत, पार्षद रवि करोतिया व पार्षद वीरेंद्र लोधी भी मौके पर पहुंच गए। महापौर ने हेमा पेट्रोल पंप से लेकर पश्चिमपुरी चौराहे तक बनाई गई सड़क का गहन निरीक्षण किया। पार्षदों ने भी निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही को महापौर को दिखाया। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी नगर निगम द्वारा किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने क्षेत्रीय जनता से भी संवाद किया और नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक प्राप्त किया। महापौर ने पाया कि नाला निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई है। जगह-जगह पर नाले टूटे हुए हैं, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है। इसके साथ ही सड़क के किनारों पर की गई इंटरलॉकिंग भी ठीक से नहीं की गई है, कुछ स्थानों को छोड़ दिया गया है। महापौर ने जब स्थानीय लोगों व दुकानदारों से बात की तो उन्होंने कहा कि इस सड़क पर डामरीकरण (ब्लैक टापिंग) का कार्य भी नहीं किया गया है, जबकि फाइलों में इस कार्य को पूर्ण किया हुआ दर्शाया गया है। यह देख और सुनकर महापौर निगम के अधिकारियों पर गरम हो गईं। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि निगम की टीम यह कैसा विकास कार्य कर रही है, क्षेत्रीय जनता परेशान हो रही है और निगम के अधिकारी और ठेकेदार जनता के पैसे का बंदर बांट करने में लगे हुए हैं। महापौर ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में किसी बड़े भ्रष्टाचार की 'बू' आ रही है। महापौर ने कहा कि अब तो पूरे शहर में नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करना होगा और वह खुद क्षेत्र की जनता से पूछेंगी कि उनके क्षेत्र में किए गए विकास कार्य से वह संतुष्ट हैं या नहीं।
महापौर ने आसपास के क्षेत्रों में जाकर भी नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की। पूरे दौरे के बाद महापौर ने कहा कि यह केवल एक सड़क नहीं, बल्कि इस पूरे प्रकरण में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी की आशंका प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
महापौर ने मौके पर मौजूद और अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव से स्थलीय निरीक्षण के आधार पर दो दिन के अंदर रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने और उक्त विकास कार्यों की फाइलों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
ईंट मंडी के अतिक्रमण को हटवा दीजिए मेयर साहिबा
सोमवार को किए गए स्थलीय निरीक्षण के दौरान महापौर ने जब क्षेत्रीय लोगों से भी संवाद किया। क्षेत्रीय लोगों ने महापौर से ईंट मंडी के अतिक्रमण को हटवाने के लिए गुहार लगाई। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि यहां पर हमेशा बड़े-बड़े ट्रक व ट्रैक्टर खड़े रहते हैं, जिनसे ट्रैफिक व सड़क पर चलने में सुरक्षित महसूस नहीं होता है। साथ ही हर वक्त ईंटों से धूल व मिट्टी उड़ती रहती है और उनके घरों के अंदर तक जाती है। क्षेत्रीय लोगों की समस्या को सुनकर महापौर ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ईंट मंडी के नाम पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को त्वरित कार्रवाई करके हटाया जाए, जिससे लोगों को कोई परेशानी का सामना न करने पड़े।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments