पड़ोसी प्लॉट के कूड़े में लगी आग का धुआं भर गया शंकर ग्रीन सोसायटी में, अनेक लोग फ्लैटों से बाहर निकले

आगरा, 08 दिसम्बर। पड़ोस के प्लॉट में कूड़े के ढेर में लगी आग ने रविवार की देर रात शंकर ग्रीन सोसायटी के निवासियों की नींद में खलल डाल दिया। आग का धुआं भरने से टावर नंबर पांच और छह के निवासियों को बेचैनी होने लगी। वे अपने फ्लैटों से बाहर निकल आए। देखा कि आग बेसमेंट की ओर बढ़ रही है तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकलकर्मियों ने आग को बुझाया, इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
थाना ताजगंज क्षेत्र में डबल ट्री बाई हिल्टन होटल के निकट शंकर ग्रीन सोसायटी स्थित है। सोसायटी के बराबर में प्लाट है। जहां पर लोग कूड़ा डालते हैं। रात को कूड़े में आग लग गई। इससे अपार्टमेंट के टावर नंबर पांच और छह में धुआं भर गया। धुएं के चलते लिफ्ट बंद करनी पड़ी। लोग अपने फ्लैटों से बाहर भागे और आग बुझाने का प्रयास किया। आग बेसमेंट एक और दो की ओर बढ़ रही थी, जहां अनेक वाहन खड़े थे। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments