सड़क हादसे में मृत दोनों मेडिकल छात्रों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, डॉक्टरों ने बताई यह वजह!
आगरा, 01 दिसंबर। बाईपास रोड पर आईएसबीटी के निकट विगत रात्रि सड़क हादसे में मृत दोनों मेडिकल छात्रों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। एसएन मेडिकल कॉलेज में तीसरे वर्ष के छात्र सिद्ध अग्रवाल और तनिष्क गर्ग बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी किसी कार की टक्कर से गम्भीर घायल हो गए थे। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
खबरों के मुताबिक, दोनों छात्रों के सीने और पेट में गंभीर चोट लगी, सिर में चोट नहीं थी। फेफड़े और पसलियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से दोनों की मौत हुई। दोनों का रविवार की रात्रि में ही पोस्टमार्टम किया गया था।
थाना हरीपर्वत पुलिस ने सोमवार की सुबह घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसे का सही कारण जानने का प्रयास किया। बताया गया है कि खंदारी फ्लाईओवर जहां खत्म होता है और आईएसबीटी फ्लाईओवर शुरू होता है, हादसा उसी जगह हुआ। बाइक को पीछे से कार ने टक्कर मारी जिससे बाइक डिवाइडर से टकराई और दोनों सीने के बल डिवाइडर पर गिरे।
कमलानगर में विमल वाटिका कर्मयोगी एन्क्लेव निवासी जनरेटर पार्ट्स के कारोबारी राजेश अग्रवाल का 22 वर्षीय छोटा पुत्र सिद्ध अग्रवाल एसएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस 2022 बैच का छात्र था। एक सप्ताह पहले ही परीक्षा हुई थी।
सिद्ध और संजय प्लेस में पीजी में रहने वाले साथी मेडिकल छात्र तनिष्क गर्ग एक ही अपाचे बाइक से सिकंदरा जाने के लिए निकले थे। दोनों भगवान टॉकीज से सिकंदरा की तरफ जा रहे थे, खंदारी फ्लाईओवर से उतरते ही सर्विस रोड के पास किसी कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी इससे उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद दोनों मेडिकल छात्र सड़क पर तड़पते रहे लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। भीड़ जुट गई, एक-दूसरे से पुलिस को फोन करने के लिए कहते रहे। करीब 30 मिनट तक दोनों तड़पते रहे, इसके बाद पुलिस आई। दोनों घायलों को ई- रिक्शा से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
खंदारी और आईएसबीटी फ्लाईओवर सर्वाधिक डेंजर प्वाइंट
खंदारी और आईएसबीटी फ्लाईओवर सबसे ज्यादा हादसों के डेंजर प्वाइंट हैं। फ्लाईओवर से तेज स्पीड से वाहन आते हैं, आईएसबीटी फ्लाईओवर जहां शुरू होता है वहां एक कट है, इस कट से वाहन खंदारी फ्लाईओवर से नीचे उतरने के बाद सर्विस रोड पर जाते हैं और सर्विस रोड से वाहन आईएसबीटी फ्लाईओवर पर चढ़ते हैं। इसके बाद आईएसबीटी फ्लाईओवर से उतरते ही रोडवेज बसें खड़ी रहती हैं, तेज स्पीड से वाहन आते हैं और लोग रोड क्रास करते हैं। इससे यहां हादसे का खतरा बना रहता है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments