'श्रद्धांजलि नाट्य समारोह' का आयोजन 6 व 7 दिसंबर को
आगरा, 01 दिसम्बर। लंबे विराम के पश्चात 23वीं 'श्रद्धांजलि नाट्य समारोह' शहर में इस वर्ष पुनः आयोजित होने जा रहा है। समारोह समिति के अध्यक्ष उमेश अमल ने बताया कि वर्ष 1982 से प्रारंभ हुआ यह समारोह 2003 तक 22 वर्ष आयोजित होकर अपरिहार्य कारणों से थम गया था। दिवंगत रंगकर्मियों को श्रद्धा सुमन के रूप में दो दिवसीय 'श्रद्धांजलि नाट्य समारोह 6 एवं 7 दिसंबर को सूरसदन प्रेक्षागृह में किया जाएगा।
सचिव विश्वनिधि मिश्र ने बताया कि नाट्य समारोह में एकांकी एवं पूर्णकालिक दोनों ही प्रकार के नाटकों के मंचन को शामिल किया गया है। दिनांक 6 दिसंबर को अनुकृति रंगमंडल, कानपुर द्वारा कोई एक रात' तथा उत्तर प्रदेश कला मंच, आगरा दद्वारा हबीब तनवीर कृत नाटक 'चरन दास चोर' का मंचन किया जाएगा। समिति के अंकेक्षक अजय दुबे के अनुसार सात दिसंबर को दिल्ली की पैशेवर नाट्य संस्था ड्रामाटर्जी आर्टुर्स एण्ड कल्चर सोसायटी द्वारा मच्छिंद्र मोरे लिखित पूर्णकालिक नाटक 'जानेमन' का मंचन किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी अनिल जैन के अनुसार छह दिसंबर को नगर के एक वरिष्ठतम रंगसाथी को 'रंग-पुरोधा' सम्मान से सम्मानित किया जाएगा, जिनके नाम की घोषणा समारोह के दिन ही की जाएगी। एक युवा रंगकर्मी को भी 'रंग-प्रहरी' सम्मान 7 दिसंबर को प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर एक पत्रिका 'अभिव्यक्ति' का भी प्रकाशन किया जा रहा है।
प्रेसवार्ता में पंकज सक्सेना, राजीव सिंघल, संदीप अरोड़ा, उमाशंकर मिश्र, संजय चतुर्वेदी, नीरज अग्रवाल, ब्रजेश शर्मा, दीपक जैन, प्रमोद सारस्वत, पार्थोसेन, नीता तिवारी, सत्यव्रत मुदगल, चंद्रशेखर उपस्थित रहे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments