Agra news: खबरें आगरा की...
ब्रज रत्न अवार्ड के लिए शख्सियतों पर मंथन
आगरा, 05 दिसम्बर। सामाजिक संस्था इनक्रेडिबल इंडिया फ़ाउंडेशन की ब्रज रत्न अवार्ड के 9वें संस्करण को लेकर बाईपास स्थित एक होटल में बैठक संपन्न हुई। बैठक में समारोह के लिए कला, अभिनय, गायन, संगीत, फ़िल्म, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, साहित्य और संस्कृति क्षेत्रों में योगदान देने वाली विभूतियों के नामों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में नामित 60 विभूतियों के नामों पर जूरी सदस्यों ने मतदान किया जिसके आधार पर चयनित 12 शख्सियतों को आगामी अलंकरण समारोह में अलंकृत किया जाएगा। समारोह की तिथि शीघ्र घोषित की जाएंगी।
बैठक की अध्यक्षता फ़ाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डावर ने की। इस अवसर पर सेवानिवृत स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, राजेश गर्ग, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, शकुन बंसल, अनिल मगन, डॉ. गिरधर शर्मा, डॉ. पंकज नगाइच, दीपक अग्रवाल, निर्मला दीक्षित, अशोक चौबे, डॉ. अशोक शर्मा, राजीव वासन, दीपक मनचन्दा, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, डॉ. अरुण शर्मा, राममोहन कपूर, सचिन शंकर, राजेश मंगल, असलम के. सैफ़ी, डॉ. तरुण शर्मा, डॉ. कैलाश सारस्वत समेत अनेक लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अजय शर्मा, संयोजक बृजेश शर्मा ने किया।
______________________________________
शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में विवाद
आगरा, 05 दिसम्बर। थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित लीला गार्डन के बाहर गुरुवार रात शादी समारोह के दौरान गाड़ी की हल्की टक्कर को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।
खबरों के अनुसार हल्की सी टक्कर के बाद शुरू हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े। इसी बीच एक युवक ने जेब से रिवॉल्वर निकालकर हवा में लहराई, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मारपीट के दौरान कई महिलाएँ बीच-बचाव के लिए आगे आईं और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
______________________________________
बोगनविलिया की प्रदर्शनी लगाई गई
आगरा, 05 दिसम्बर। फतेहाबाद रोड पर कलाकृति सेंटर के नजदीक होर्टीकल्चर क्लब आगरा द्वारा सजाई गई चार दिवसीय बोगनविलिया की प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में 111 प्रकार के बोगनविलिया की लगभग एक हजार से अधिक प्रजाति सजाई गई हैं।
प्रदर्शनी का शुभारम्भ डॉ भीमराव आंबेडकर विवि में इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डवलपमेंट के पूर्व निदेशक प्रो. वेद प्रकाश त्रिपाठी व वनस्पति विभाग, आरबीएस कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आरकेएस राठौर ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में लगभग 50 मल्टीग्राफ्टेड (जिसमें 5-10 रंग के फूल) पौधे प्रदर्शित किए गए हैं।
______________________________________
शीशमहल टीले पर दूरबीन से ताजमहल दर्शन
आगरा, 05 दिसम्बर। शुक्रवार को ताजमहल की साप्ताहिक बंदी दिन आने वाले पर्यटकों को ताजमहल का दीदार करने के लिए पश्चिमी गेट पार्किंग के पास स्थित सरकारी गार्डन शीश महल टीले पर दूरबीन स्थापित कर दी गई है।
इस गार्डन में 28 फीट ऊंचा सेल्फी टॉवर बनाया गया है, जहां उच्च क्षमता की दूरबीन से 360 डिग्री एंगल से शहर का अदभुत दृश्य दिखता है। इस दूरबीन को 15 दिन पहले ही लगाया गया है। निर्धारित शुल्क देने पर इसका उपयोग किया जा सकता है। आठ साल से छोटे बच्चों, सीनियर सिटीजन और बीपीएल कार्डधारक के लिए यह सुविधा निःशुल्क है।
______________________________________
श्रद्धांजलि नाट्य समारोह 6 और 7 को
आगरा , 05 दिसम्बर। 23वाँ 'श्रद्धांजलि नाट्य समारोह 6 एवं 7 दिसंबर को सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजित होगा।
'श्रद्धांजलि नाट्य समिति के मीडिया प्रभारी श्री अनिल जैन के अनुसार, प्रथम दिन अनुकृति रंगमंडल कानपुर द्वारा डॉ ओमेन्द्र कुमार के निर्देशन में अशोक सिंह के आलेख कोई एक रात का तथा उत्तर प्रदेश कला मंच आगरा द्वारा हबीब तनवीर की कालजयी कृति 'चरनदास चोर' का तलत उमरी के निर्देशन में मंचन किया जाएगा।
इसी दिन नगर के एक वरिष्ठतम रंगसाथी को 'रंग-पुरोधा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।
______________________________________
बेंगलुरु की फ्लाइट रद्द, अहमदाबाद की उड़ान में तीन घंटे विलम्ब
आगरा, 05 दिसम्बर। क्रू मेंबर की कमी से जूझ रही इंडिगो एयरलाइंस ने शुक्रवार को अचानक आगरा से बेंगलुरु फ्लाइट को रद्द कर दिया। हालांकि कई यात्री एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। यही नहीं, आगरा से अहमदाबाद फ्लाइट तीन घंटे की देरी से रवाना हो सकी। इससे नाराज यात्रियों ने विरोध जताया। कई यात्रियों ने इसकी शिकायत उड्डयन मंत्रालय में भी की।
खेरिया एयरपोर्ट से वर्तमान में चार शहरों बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद और मुंबई की फ्लाइट हैं। बेंगलुरु और अहमदाबाद फ्लाइट की सीटें 97 प्रतिशत फुल रहती हैं। सभी फ्लाइट इंडिगो एयरलाइन की हैं।
क्रू मेंबर की कमी के चलते गुरुवार को बेंगलुरु-अहमदाबाद फ्लाइट ढाई-ढाई घंटे की देरी से रवाना हुई थीं।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments