शातिर चोर दबोचा, 8.2 किलो सोना, चांदी समेत लाखों का माल बरामद

आगरा, 20 दिसंबर। थाना खंदौली पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8.2 किलो ग्राम सोना-चांदी, नकदी, मोबाइल फोन और एलसीडी सहित लाखों का माल बरामद किया। अभियुक्त के खिलाफ आगरा और राजस्थान के भरतपुर जिले में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
पिछले दिनों खंदौली थाना क्षेत्र की सुदर्शन धाम कॉलोनी नंदलालपुर और टेड़ी बगिया क्षेत्र में दो मकानों में चोरियां हुई थीं। इनके खुलासे के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर ग्राम नेकपुर जाने वाले अंडरपास के पास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरीश कुशवाह पुत्र बाबूलाल कुशवाह के रूप में हुई। वह ग्राम शाहपुर चौमा, थाना फतेहपुर सीकरी का निवासी है और वर्तमान में सेवला जाट, थाना सदर बाजार, आगरा में रहता है।
पुलिस ने मीडिया को बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 53 हजार, 800 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, एक एलसीईडी, चोरी के औजार, मास्टर चाबियां, गैस कटर, स्क्रू रिंच, केमिकल तथा 315 बोर का अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए गए। उसके पास से सफेद व पीली धातु (सोना-चांदी) की कुल मात्रा 8 किलो 200 ग्राम भी जब्त की गई। पूछताछ में आरोपी ने खंदौली के अलावा थाना एकता, सदर बाजार और राजस्थान के भरतपुर जिले में भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments