ज्वैलर्स से 19 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी पूर्व जीएसटी आयुक्त के पुत्र को हरियाणा ले गई पुलिस, चेन बरामदगी के प्रयास

आगरा, 19 दिसम्बर। ज्वैलर्स के शोरूम से 19 लाख रुपये की पांच सोने की चेन ले जाने के आरोपी सेवानिवृत्त जीएसटी आयुक्त के पुत्र अभिषेक माथुर को गिरफ्तार करने के बाद हरियाणा ले गई है। अभियुक्त ने पुलिस को एपी ज्वैलर्स से धोखाधड़ी करके हासिल की गईं सोने की चेन हरियाणा और दिल्ली में सराफा कारोबारियों को बेचने की जानकारी दी है। पुलिस टीम उनकी बरामदगी का प्रयास कर रही है।
खबरों के मुताबिक, आरोपी द्वारा मथुरा समेत कई अन्य जिलों में भी इसी अंदाज में सराफा कारोबारियों काे चूना लगाने की जानकारी मिली है। यह रकम एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है।
गौरतलब है कि नेहरू नगर स्थित एपी ज्वैलर्स फर्म के संचालक योगेश अग्रवाल ने हरीपर्वत थाने में गत 16 दिसंबर को सेवानिवृत्त जीएसटी कमिश्नर कुमोद माथुर और उनके बेटे अभिषेक माथुर के विरुद्ध लगभग 19 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमे में आरोप लगाया कि कुमोद माथुर ने अपने परिचित के माध्यम से पिछली 19 नवंबर को जेवरात खरीदने के लिए संपर्क किया। उनका बेटा अभिषेक अगले दिन 20 नवंबर को शोरूम पर आया और लगभग 19 लाख रुपये की सोने की पांच चेन ले गया। भुगतान के लिए उन्हें चेक दे गया जो फर्जी निकला। फर्म के कर्मचारी बैंक खाते में दर्ज आरोपी के पते कृष्णा एन्क्लेव दयालबाग पर पहुंचे तो पता चला कि वह जुलाई में ही मकान बेचकर चले गए थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी के शिकार अन्य कारोबारियों से संपर्क कर उनसे हुई धोखाधड़ी की जानकारी जुटा रही है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments