कोहरे की आशंका में कल 19 को आठवीं तक के स्कूल बंद
आगरा, 18 दिसम्बर। जिले में कड़ाके की सर्दी और मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए घने कोहरे का शीतलहर को देखते हुए हुए जिला प्रशासन ने 8वीं तक के सभी स्कूल 19 दिसंबर को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ के अनुसार, कक्षा एक से 8वीं तक के सभी परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। गुरुवार को सुबह से ही कड़ाके की ठंड रही।
सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा, लेकिन जैसे जैसे दिन बढ़ता गया शीतलहर की चपेट में आगरा घिरता रहा। दिनभर धूप नहीं निकली. इस कड़ाके की ठंड में सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हुई. गुरुवार को बच्चे ठंड में सिकुड़ते हुए स्कूल पहुंचे और दोपहर में छुट्टी के बाद भी ठंड के बीच वापस आए.
आगरा सहित पूरा यूपी इस समय ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग ने भी प्रदेश के 30 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है जिसमें आगरा भी शामिल है। आगरा में शीतलहर के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे तक घने कोहरे के साथ ही शीतलहर चलने से तापमान में गिरावट आएगी.
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments