नेशनल चैम्बर का विधान परिषद सदस्य से अनुरोध, औद्योगिक विकास के लिए करें काम
आगरा , 03 नवम्बर। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी ने सोमवार को विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे के साथ बैठक कर जिले के औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के समक्ष मांगें रखने और उन्हें पूरी कराने का अनुरोध किया।
जीवनी मंडी स्थित चैंबर भवन में हुई इस बैठक में विजय शिवहरे ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई है, यमुना नदी पर रबर चैक डैम शीघ्र बनना शुरू हो जाएगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष रिवर फ्रंट के निर्माण की भी मांग दोहराई है। जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम अकोला और मलपुरा के मध्य बनाया जा सकता है। आईटी पार्क, फैसिलिटी सेंटर, लीज होल्ड समेत अन्य मुद्दों पर भी उन्होंने प्रयास करने का आश्वासन दिया।
बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष संजय गोयल ने की।संचालन सीताराम अग्रवाल ने और धन्यवाद ज्ञापन अतुल कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। बैठक में संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, संजय अग्रवाल समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments