आयकर विभाग ने अपने अधिकारियों को सतर्क और जागरूक रहने के निर्देश दिए
आगरा, 03 नवम्बर। देशभर में टैक्स चोरी की घटनाएं सामने आने के बाद आयकर विभाग ने अपने अधिकारियों को सतर्क और जागरूक रहने के निर्देश दिए हैं।
संजय प्लेस स्थित आयकर कार्यालय में सोमवार को सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 के अंतर्गत संगोष्ठी आयोजित कर दिशा-निर्देश दिए गए।
आयकर कार्यालय कानुपर से आए सहायक आयकर आयुक्त एसके वर्मा एवं आयकर अधिकारी केके शुक्ला ने आगरा प्रभार के अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित किया गया। आगरा प्रभार के आयकर अधिकारी वरुण गोयल ने भी सतर्क भारत: सुदृढ़ भारत विषय पर विभागीय निर्देशों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में आलोक जैन उपायुक्त आयकर, एसएस लोहान सहायक आयकर आयुक्त, लोकेश उप्रेती, अजय कुमार दुबे, अतुल चतुर्वेदी, योगेन्द्र सिंह, घनश्याम मिश्रा, सोहन लाल और अन्य आयकर अधिकारीगण उपस्थित रहे। मंच संचालन अखिल कुमार श्रीवास्तव, आयकर निरीक्षक द्वारा किया गया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments