कैमरून में फंसे धीरज जैन के पिता ने की सांसद नवीन जैन से भेंट, भारतीय उच्चायोग की पहल तेज
आगरा, 22 नवम्बर। दक्षिण अफ्रीका के कैमरून में फंसे धीरज जैन के पिता धनपाल जैन ने शनिवार को सांसद नवीन जैन से उनके शास्त्रीपुरम स्थित आवास पर मुलाक़ात की। मुलाक़ात के दौरान उन्होंने अपने पुत्र की गंभीर स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका बेटा पूरी तरह निर्दोष है और उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। तीन महीनों से कंपनी द्वारा वेतन रोके जाने और उससे जबरन कार्य कराए जाने से परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।
धनपाल जैन ने बताया कि धीरज के एग्रीमेंट में स्पष्ट उल्लेख है कि यदि किसी भी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया होती है, तो वह भारत में ही होगी, इसके बावजूद कंपनी द्वारा अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। वहीं धीरज की माँ गंभीर ऑटोइम्यून बीमारी से ग्रसित हैं और मुंबई में अपनी बेटी के पास रहकर उपचार करा रही हैं।
उन्होंने सांसद से गुहार लगाते हुए कहा कि “बेटे, बहू और नातिन के कैमरून में फंसे होने से परिवार टूट चुका है। मैं मानसिक तनाव के कारण अपनी नौकरी तक ठीक से नहीं निभा पा रहा। कृपया हमें इस संकट से बाहर निकालें।”
नवीन जैन ने गहरा आश्वासन देते हुए कहा, "मैं स्वयं प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय उच्चायोग के साथ लगातार संपर्क में हूं। सभी संस्थान अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ काम कर रहे हैं।”
भारतीय उच्चायोग की पहल तेज
सांसद नवीन जैन द्वारा प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और कैमरून स्थित भारतीय उच्चायुक्त को भेजे गए पत्रों पर शीघ्र संज्ञान लिया गया है। कैमरून स्थित भारतीय उच्चायोग के उच्चायुक्त विनय खंडूजा ने जवाबी पत्र में जानकारी दी कि वे लगातार धीरज जैन, उनके परिजनों, नियोक्ता कंपनी और स्थानीय अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं। उच्चायोग ने भरोसा दिलाया कि धीरज जैन की भारत वापसी के लिए आवश्यक प्रक्रियाएँ तेज़ी से आगे बढ़ाई जा रही हैं और जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा।
________
Post a Comment
0 Comments