उपमुख्यमंत्री ने पूछा- जिला अस्पताल में क्यों खर्च नहीं हो रही रोगी कल्याण निधि? बाहरी दवाएं न लिखें चिकित्सक
आगरा, 19 नवम्बर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को यहां अर्जुन नगर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शाहगंज द्वितीय का निरीक्षण किया।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शाहगंज द्वितीय का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से उपलब्ध इलाज व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा दवाओं का स्टॉक तथा प्रतिदिन आने वाले मरीजों की दर्ज संख्या को स्वयं रजिस्टर व कम्प्यूटर में अंकित संख्या का मिलान किया। एमओआईसी ने बताया कि केन्द्र पर प्रतिदिन 50 से 60 मरीज आते हैं। उपमुख्यमंत्री ने दवाओं के स्टॉक को भी रजिस्टर से मिलान किया जो सही पाये गये।
इसके बाद उन्होंने सभी एमओआईसी के साथ समीक्षा बैठक की और निर्देश दिया कि सभी एमओआईसी सर्वप्रथम समय से सीएचसी/पीएचसी पर पहुंचे तत्पश्चात क्षेत्र भ्रमण करें। उन्होंने सभी अस्पतालों में डाक्टरों की उपलब्धता, ऑपरेशन थिएटर, सीजेरियन आदि के बारे में जानकारी ली तथा जनप्रतिनिधयों से सम्पर्क कर, स्वास्थ्य विभाग के कैम्प लगाने, आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें देने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला अस्पताल, लेडी लॉयल के प्रभारियों से रोगी कल्याण निधि के बारे में जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि जिला अस्पताल में रोगी कल्याण निधि में 30 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध है। उप मुख्यमंत्री ने उक्त निधि को मरीज व उनके तीमारदारों की सुविधाओं को बढ़ाने हेतु खर्च न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि रोगी कल्याण निधि से ठण्ड के मौसम को देखते हुए जिला अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों के लिए सेल्टर होम, बैठने हेतु उचित सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में उपमुख्यमंत्री ने सभी एमओआईसी से बाहरी दवाएं न लिखने के कड़े निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि सरकार सभी दवाएं उपलब्ध करा रही है, उन्होंने सभी सीएचसी/पीएचसी पर जनरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, जिला अस्पताल में क्रिटिकल यूनिट के बारे में जानकारी ली तथा सम्बन्धित को नोटिस देने के निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के पश्चात् प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत टीबी के मरीजों को पोषण पोटली का भी वितरण किया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments