प्रो. गौतम जैसवार की पत्नी वकीलों के साथ आईं प्रेस के सामने, बोलीं- सुनियोजित षड्यंत्र, पति को बिना गहन जांच के फंसाया गया

आगरा, 05 नवम्बर। शोधार्थी छात्रा के कथित यौन शोषण के आरोपों में जेल भेजे गए डा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रो. गौतम लाल बिहारी जैसवार की पत्नी डॉ. कविता चौधरी बुधवार को वकीलों के साथ मीडिया के समक्ष आईं। उन्होंने कहा कि यह मामला पूरी तरह से सुनियोजित षड्यंत्र है और उनके पति को बिना गहन जांच के फंसाया गया है।
संजय प्लेस स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता में डॉ. कविता ने कहा, “एफआईआर 25 अक्टूबर को दर्ज होते ही मेरे पति को अत्यंत जल्दबाज़ी में प्रयागराज से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि अभी तक किसी भी पहलू पर उचित जांच नहीं हुई। परिवार सहित हम सब मानसिक उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं। अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो मैं मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगाऊंगी।”
डॉ. कविता ने आरोप लगाया कि शोधार्थी छात्रा कुछ अन्य लोगों के साथ लगातार संपर्क में थी औरव्हाट्सएप चैट में एक युवक द्वारा “प्रोफेसर को फंसाने” की बात भी सामने आती है। छात्रा ने कई बार पैसों की मांग की तथा मेल-मिलाप की बातें भी की थीं।
उन्होंने कहा कि वह हमारे घर आती जाती थी, परिवार जैसा व्यवहार था। खजुराहो, बरसाना और बागेश्वर धाम की यात्राएं भी मेरी जानकारी और सहमति से हुईं। मेरे पति को वर्षों से चर्म रोग है और छात्रा इलाज की बात कहकर आती थी।
प्रेस वार्ता में अधिवक्ता सुरेश चंद्र सोनी, शैलेंद्र सोनी और दीपमाला सिन्हा भी मौजूद रहे।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments