चोरी गए 210 मोबाइल फोन पुलिस ने लौटाए
आगरा, 05 नवम्बर। कमिश्नरेट पुलिस ने दो माह के भीतर 210 चोरी गए मोबाइल फोन बरामद किए। बुधवार को डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास ने इन मोबाइल फोनों को उनके असली मालिकों को लौटा दिया।
डीसीपी सिटी ने मीडिया से कहा कि सर्विलांस सेल, नगर जोन और सीईआईआर पोर्टल के माध्यम पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर बरामद इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत 42 लाख रुपये है।
सभी मोबाइल फोनों को उनकी लोकेशन या सर्विलांस टीम की सहायता से ढूंढा गया। इस दौरान ऐसे कई गैंग भी पुलिस ने पकड़े, जो मोबाइल फोन चोरी या लूट में शामिल थे। इनके पास से भी पुलिस ने कई मोबाइल फोन बरामद किए।
__________________
Post a Comment
0 Comments