लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी पर हमले के आरोपी बिल्लू भयंकर को जेल भेजा गया
आगरा, 05 नवम्बर। लघु उद्योग भारती के प्रदेश पर्यावरण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमेश शर्मा पर जानलेवा हमला करने के आरोपी वीरेंद्र गुप्ता उर्फ बिल्लू भयंकर को बुधवार को जेल भेज दिया।
थाना जगदीशपुरा पुलिस ने मंगलवार को अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि मानस नगर निवासी उमेश शर्मा पर सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान पड़ोसी वीरेंद्र गुप्ता उर्फ बिल्लू भयंकर ने जानलेवा हमला कर दिया था। उमेश के माथे पर चार टांके लगे हैं। इस मामले में परिजनों द्वारा उमेश शर्मा की तरफ से की गई शिकायत पर थाना जगदीशपुरा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 131, 115 (2), 110, 308(2), 351 मुकदमा दर्ज कर मंगलवार की रात अभियुक्त वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था।
उमेश शर्मा का कहना है कि अभियुक्त वीरेंद्र गुप्ता की हरकतों से उसके परिवारीजन भी परेशान हैं और उन्होंने भी अभियुक्त के बचाव का प्रयास नहीं किया।
ताज ट्रिपेजियम जोन (TTZ) के पूर्व सदस्य रहे उमेश शर्मा ने अपनी प्राथमिकी में वीरेंद्र पर पांच लाख रुपये की चौथ मांगने का भी आरोप लगाया है। प्राथमिकी में अभियुक्त के साथ उसके दो-तीन अज्ञात साथियों को भी आरोपी बनाया गया है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments