सर्राफ को बेहोशी का रुमाल सुंघाकर लूटने की कोशिश!

आगरा, 08 नवम्बर। थाना जगनेर के गांव सरेंधी में स्थित एक ज्वैलर्स के यहां ग्राहक बनकर पहुंची दो महिलाओं ने उसे बेहोशी की दवा का रुमाल सुंघाकर लूटने का प्रयास किया। ऐन मौके पर पहुंचे सर्राफ के परिचित ने शोर मचा दिया। दोनों महिलाओं को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे हरिओम वर्मा की सोने-चांदी की दुकान में घटी। दुकान में आईं दो महिलाओं ने सोने की झुमकी दिखाने के लिए कहा। हरिओम ने उन्हें तीन, चार जोड़ी झुमकी दिखाई। 
आरोप है कि इस दौरान एक महिला ने एक जोड़ी झुमकी अपने पास छुपा ली। दूसरी महिला एक शीशी से रुमाल निकालकर कुछ सुंघाने का प्रयास कर रही थी। तभी हरिओम वर्मा के एक परिचित ग्राहक अनिल दुकान पर आ गए। उन्होंने उस महिला को पकड़ लिया और शोर मचा दिया। दोनों महिलाओं से दुकानदार से छुपाया हुआ सामान बरामद हुआ। 
सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। दोनों महिलाओं को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments