मीट एट आगरा के दूसरे दिन सात हजार विजिटर्स पहुंचे, दिखा फुटवियर उद्योग का स्वर्णिम भविष्य

आगरा, 08 नवम्बर। मथुरा रोड स्थित ग्राम सींगना के आगरा ट्रेड सेंटर में चल रहे 17वें ‘मीट एट आगरा’ फुटवियर मेले का दूसरा दिन जोश, नवाचार और नई संभावनाओं से भरपूर रहा। शनिवार को देशभर से आए 6,922 से अधिक विजिटर्स ने इस आयोजन में भाग लिया। इनमें 3,140 ट्रेड विजिटर्स और बड़ी संख्या में छात्र व नवोदित उद्यमी शामिल रहे।
युवाओं को मिला उद्यमिता का संदेश
मुख्य अतिथि एफडीडीआई के प्रबंध निदेशक विवेक शर्मा ने सेमिनार में कहा, “भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में है। ऐसे समय में युवाओं को रोजगार तलाशने के बजाय रोजगार सृजन पर ध्यान देना चाहिए। देश को ऐसे युवा चाहिए जो नौकरी खोजने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें।”
एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा— फुटवियर सेक्टर के उज्जवल भविष्य का संकेत
एफमेक के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा, “यह मेला उद्योग जगत की जीवंतता और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रदर्शकों और खरीदारों दोनों में जिस ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है, वह फुटवियर सेक्टर के उज्जवल भविष्य का संकेत है।”
उन्होंने बताया कि मीट एट आगरा ने न केवल फुटवियर क्षेत्र, बल्कि टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर सेक्टर के उद्यमियों को भी नए अवसरों से जोड़ा है।
इस अवसर पर डीसीएफएलआई के चेयरमैन और एफमेक के पूर्व अध्यक्ष पूरन डावर, उपाध्यक्ष राजेश सहगल, राजीव वासन, और महासचिव प्रदीप वासन ने भी उद्यमियों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सीफी (CIFI) के प्रदेश महासचिव नकुल मनचंदा ने किया।
बाइंग एजेंट्स का सम्मान
विश्वभर में भारतीय फुटवियर निर्यात को प्रोत्साहित करने वाले बाइंग एजेंट्स को पहली बार सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में रवीश पिप्पल, सचित कुमार, वरुण कोचर, संजय तिवारी, पुलकित निझावन, ध्रुव महाजन, दिव्यांशु मित्तल, दलजीत सिंह, मुकेश गोस्वामी, पवन शर्मा, इकराम अहमद, सौरव गौतम, वेद प्रकाश यादव, पंकज यादव और एल.के. चाहर शामिल रहे। 
बैंकिंग और वित्तीय सत्रों में नई जानकारी– MSME के लिए वरदान
दूसरे दिन आयोजित वित्तीय सत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और ईसीजीसी के विशेषज्ञों ने भाग लिया। एसबीआई की ओर से प्रभाकर पांडे (ट्रेजरी मार्केटिंग हेड) और पुनीत शर्मा (एजीएम-एसएमई) ने बताया “उनकी बैंक कई ऐसी स्कीमें शुरू की हैं जो बिना किसी जटिल प्रक्रिया के उद्यमियों को तुरंत पूंजी उपलब्ध कराती हैं।”
पीएनबी के डीजीएम अमित ग्रोवर ने कहा “हम उद्योग जगत के साथ साझेदारी कर मेड इन इंडिया को सशक्त बना रहे हैं।  आईसीआईसीआई बैंक के सिद्धार्थ ऋषभ और ईसीजीसी के रोहन धारनिक ने निर्यातकों को क्रेडिट गारंटी और बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
फैक्टरिंग और भविष्य निधि पर विशेष सत्र– हर उद्योग के लिए उपयोगी
इंडिया फैक्टरिंग के रिलेशनशिप मैनेजर अनुज कुमार ने बताया “फैक्टरिंग सेवा से छोटे उद्योग अपने बकाया बिल तुरंत नकदी में बदल सकते हैं, जिससे उत्पादन में रुकावट नहीं आती और उद्योगों की वित्तीय स्थिति मज़बूत होती है।”
भविष्य निधि के श्रवण कुमार मिश्रा ने Provident Fund पर आयोजित सत्र में विशेषज्ञों ने श्रमिक कल्याण, कानूनी अनुपालन और सरकारी प्रोत्साहन योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
उद्योग जगत का सामूहिक स्वर
राजेश सहगल (एफमेक उपाध्यक्ष) ने कहा “इस आयोजन ने हमें एक मंच पर लाकर नीति, उत्पादन और विपणन—तीनों स्तरों पर सहयोग बढ़ाया है।” राजीव वासन (एफमेक पदाधिकारी) ने कहा “आगरा अब केवल फुटवियर का हब नहीं, बल्कि इनोवेशन कैपिटल बन रहा है।”
प्रदीप वासन (महासचिव, एफमेक) ने कहा, “मीट एट आगरा का हर संस्करण पहले से बड़ा, संगठित और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हो रहा है। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments