बुजुर्ग महिला के खाते से ऑनलाइन ठगी, दो दिन में सवा सात लाख रुपये निकाले
आगरा, 01 नवम्बर। थाना शाहगंज के अंतर्गत महारानी बाग कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग महिला के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 7.24 लाख रुपये उड़ा लिए।
खबरों के मुताबिक, पीड़िता अभिलाषा देवी का कहना है कि उनके बचत खाते से विगत 17 अक्टूबर को अचानक 3.63 लाख रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुआ। परिजनों ने इसे बैंक की गलती समझा और अगले दिन बैंक जाने की तैयारी कर रहे थे कि 18 अक्टूबर को फिर 3.61 लाख रुपये की दूसरी बड़ी निकासी हो गई। दो दिन में खाते से कुल 7.24 लाख रुपये की रकम गायब हो गई। परिवार ने बैंक से संपर्क किया, तो बैंक अधिकारियों ने तुरंत खाते को होल्ड लगा दिया ताकि आगे लेन-देन न हो सके। बैंक ने कहा कि सभी ट्रांजेक्शन ऑनलाइन पेमेंट लिंक और थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से किए गए। घटना की सूचना मिलते ही बैंक ने साइबर हेल्पलाइन (1930) पर रिपोर्ट दर्ज कराई।
साइबर क्राइम थाने ने अभिलाषा देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह फिशिंग या रिमोट एक्सेस एप्लिकेशन फ्रॉड का मामला हो सकता है, जिसमें ठग पहले मोबाइल या लैपटॉप में एक्सेस प्राप्त कर लेते हैं और फिर धीरे-धीरे खाते से रकम निकालते हैं। पुलिस ने बैंक से ट्रांजेक्शन की डिटेल्स और आईपी लोकेशन मांगी है।
साइबर पुलिस ने नागरिकों से अपील भी की कि किसी भी लिंक या क्यूआर कोड पर क्लिक न करें और कस्टमर केयर या बैंक प्रतिनिधि बनकर कॉल करने वालों से सतर्क रहें। वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से जागरूक रहना चाहिए।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments