डॉक्टर से अपॉइंटमेंट दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी
आगरा, 01 नवम्बर। ऑनलाइन ठग अब चिकित्सकों से अपॉइंटमेंट लेने के नाम पर भी खातों से रकम पार कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में ठगों ने ‘डॉ. अपॉइंटमेंट’ नामक फर्जी ऐप के जरिये शाहगंज निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से 50 हजार रुपये रुपये उड़ा दिए।
खबरों के अनुसार, शाहगंज निवासी बृजेश कुमार अपने बेटे के इलाज के लिए एक चिकित्सक का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने इंटरनेट पर डॉक्टर का नाम खोजा। उनका एक वेबसाइट पर दिए गए कॉलिंग नंबर से संपर्क हुआ। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को क्लीनिक का असिस्टेंट बताते हुए कहा कि ऑनलाइन बुकिंग ‘Dr Appointment’ ऐप के माध्यम से की जाती है।
ठग ने बृजेश से कहा कि पहले ऐप डाउनलोड करें और सिर्फ पांच रुपये एडवांस पेमेंट भेजें ताकि स्लॉट कन्फर्म हो सके। जैसे ही बृजेश ने पांच रुपये यूपीआई के जरिए ट्रांसफर किए, उनका मोबाइल हैक हो गया। कुछ ही मिनटों में उनके बैंक के खाते से पचास हजार रुपये की राशि उड़ गई।
पीड़ित बृजेश कुमार ने मामले की लिखित तहरीर थाना शाहगंज में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंप दी है। राशि निकाले जाने की सूचना मिलते ही पीड़ित ने बैंक और साइबर हेल्पलाइन पर भी संपर्क किया, लेकिन तब तक ट्रांजेक्शन पूरा हो चुका था।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments