आगरा में 20 हस्तशिल्पियों के उत्पादों की प्रदर्शनी शुरू

आगरा, 05 नवम्बर। केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत सदर बाजार स्थित क्वीन इंप्रेस मैरी लाइब्रेरी में दस दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी बुधवार को शुरू हो गई। प्रदर्शनी में हस्तशिल्प के हरिद्वार, एटा, कन्नौज, बरेली, फिरोजाबाद, बनारस, असम, आगरा व आसपास से आए 20 हस्तशिल्पी अपने हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं।
इनमें कागज पर ड्राइंग करके देवी-देवताओं, फूल-पत्तियों और पशु-पक्षियों को उभारने वाली साँझी कला, शीशम की लकड़ी पर पीतल के तारों से खुदाई करके विभिन्न सुंदर आकृतियों को उभारने वाली तारकशी, हाथ थप्पा छपाई, टाई एंड डाई, मधुबनी पेंटिंग, गोंड आर्ट, स्टोन कार्विंन, घास की पत्तियों और फसल अवशेष को प्रयुक्त कर दैनिक उपयोग में आने वाली विभिन्न वस्तुओं को बनाने की कला, संगमरमर पर पच्चीकारी और जरी जरदोजी की कला के साथ-साथ असम की रेशम साड़ी, बनारस की बनारसी साड़ी, हरिद्वार के शाॅल और जैकेट, एटा की हैंड ब्लॉक पेंटिंग, कन्नौज की अगरबत्ती और एटा की आर्टीफिशियल ज्वैलरी शामिल है। 
इस दौरान हैंडीक्राफ्ट विभाग के सहायक निदेशक रंजीत कुमार, ब्रजमोहन शर्मा व अन्य मौजूद रहे।
______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments