Updated: नगला बूढ़ी पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आए चार लोगों की मौत, तीन घायल, भीड़ का पथराव

आगरा, 24 अक्टूबर। केंद्रीय हिंदी संस्थान मार्ग पर नगला बूढ़ी के निकट तेज रफ्तार कार की चपेट में आए सात लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर घायल हैं।
शुक्रवार रात्रि हुए इस भीषण हादसे को लेकर बताया गया कि तेज रफ्तार कार खंदारी की ओर आ रही थी। केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर नगला बूढ़ी चाैराहे पर पुलिया के पास कार ने सात लोगों को चपेट में ले लिया। कहा जा रहा है कि पुलिस से बचने के चक्कर में कार बेकाबू हुई और बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई। यहां पांच लोगों को रौंदते हुए कार पलट गई और एक अन्य को चपेट में ले लिया। 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोहल्ले में किसी की गमी थी। लोग वहां बैठे थे। तभी तेज रफ्तार कार पहुंची और भीड़ में घुस गई। इससे चीख-पुकार मच गई। लोग बचने की कोशिश करते रहे, लेकिन कई लोग उसकी चपेट में आ गए।
सात लोगों को रौंदने के बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला। कार में फंसे उसके साथी को पुलिस निकालकर ले गई। हादसे से गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया और खींचतान भी की। उन्होंने देर रात तक मौके से कार भी नहीं उठने दी। बवाल को देखते हुए पुलिस ने दोनों ओर से रोड का ट्रैफिक रोक दिया। 
खबरों के अनुसार, हादसे में घायल हुए चार लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि अन्य का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी बना दिया। कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है।
पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में बाइक सवार भानु (जोमैटो डिलीवरी बॉय) शामिल है, जो बोदला इलाके का रहने वाला था। प्रत्यक्षदर्शी गुनगुन के अनुसार, हादसे में उसकी मां बबली (40) की मौत हो गई। इसके अलावा बंटेश (55) नाम के व्यक्ति की भी मौत की पुष्टि हुई है। चौथे मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments