एत्माद्दौला से अपहृत ज्वैलर्स का पुत्र कुछ ही घंटों में बरामद, चाचा ही निकला अपहर्ता
आगरा, 24 अक्टूबर। एत्माद्दौला क्षेत्र से शुक्रवार की दोपहर अपहृत पांच वर्षीय बालक को महज कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, बालक का अपहरण करने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका अपना चाचा था। यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस की त्वरित सक्रियता और घेरेबंदी के चलते अपहर्ता बालक को उसके घर के नजदीक छोड़ गया।
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के गढ़ी चांदनी से पांच वर्षीय मासूम का अपहरण किया गया था। अपहरणकर्ता बच्चे के बदले ढाई लाख रुपये की फिरौती मांग रहा था। गढ़ी चांदनी निवासी ज्वैलर्स सोनू वर्मा के पांच साल के बेटा जय को शुक्रवार दोपहर घर के बाहर खेलते समय एक युवक उंगली पकड़कर अपने साथ ले गया था। कुछ देर बाद जब बच्चा घर नहीं लौटा, तो परिवार में हड़कंप मच गया। खोजबीन शुरू हुई और पुलिस को सूचना दी गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो एक कैमरे में आरोपी बच्चे को लेकर जाते हुए कैद मिला। फुटेज मिलते ही पुलिस की कई टीमें हरकत में आ गईं। इधर थोड़ी ही देर में बच्चे के पिता को अज्ञात नंबर से फोन आया और ढाई लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया गया।
पुलिस अधिकारियों ने खुद कमान संभालते हुए दस टीमें गठित कीं और तकनीकी सर्विलांस से नंबर की लोकेशन ट्रेस की गई। पुलिस को संदिग्ध बाइक की लोकेशन का पता चला तो शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया था। करीब पांच घंटे बाद पुलिस ने अपहरणकर्ता गगन को घेरेबंदी में लेकर दबोच लिया। आरोपी के पास से मासूम को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने मीडिया से कहा कि गिरफ्तार आरोपी गगन से पूछताछ चल रही है। गगन के साथ इस अपराध में दो-तीन लोग और शामिल थे, जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है।
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि पुलिस द्वारा की गई घेरेबंदी पर अपहरणकर्ता बालक को घर से दो सौ मीटर की दूरी पर छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद कुछ लोग बच्चे को लेकर उसके घर पहुंचे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments