ब्रेकिंग: देर रात घटिया आजम खां पर विक्टोरिया इंटर कॉलेज के निकट कबाड़ की दुकानों में भीषण आग, आठ दमकलें बुझाने में जुटीं
आगरा, 25 अक्टूबर। थाना हरिपर्वत के अंतर्गत घटिया आजम खां क्षेत्र में विक्टोरिया इंटर कॉलेज के निकट स्थित कबाड़ की दुकानों में शनिवार की देर रात भीषण आग लग गई। यह आग रात्रि करीब ग्यारह बजे लगी बताई गई है। मध्य रात्रि तक फायर ब्रिगेड की आठ दमकलें आग बुझाने में जुटी हुई थीं।
बताया जाता है कि कबाड़ की दुकानों में गैस सिलेंडर भी मौजूद थे, जिनके आग में फटने से तेज धमाके हुए और आसपास के क्षेत्रों में भारी दहशत फैल गई। घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
सूचना मिलते ही निकट संजय प्लेस फायर स्टेशन में मौजूद दमकलें मौके पर पहुंच गईं। आग की भयावहता को देखते हुए अन्य दमकलों को भी बुला लिया गया।
अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि आठ दमकलें आग बुझाने के लगी हुई हैं। इनमें संजय प्लेस और ईदगाह फायर स्टेशन की तीन-तीन और शास्त्रीपुरम फायर स्टेशन की दो दमकलें शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि कबाड़ में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक भी होने के कारण दमकलकर्मियों को आग बुझाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्लास्टिक में लगी आग रह रह कर भड़कने लगती है।
थाने से पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया और प्रभावित मार्ग पर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया। समाचार लिखे जाने तक सभी दमकलें आग बुझाने में जुटी हुई थी।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments