आगरा के चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश टंडन के पुत्र अभिनेता, गायक व संगीतकार ऋषभ टंडन की शोकाकुल वातावरण में अंत्येष्टि, पत्नी हुईं बेहद भावुक

आगरा, 25 अक्टूबर। शहर के प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश टंडन के इकलौते पुत्र व फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए अभिनेता, गायक व संगीतकार ऋषभ टंडन का अंतिम संस्कार शुक्रवार को नई दिल्ली में लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर गमगीन माहौल में किया गया।
ऋषभ का गत 22 अक्टूबर को दिल्ली में हृदयाघात से निधन हो गया था। वह 42 वर्ष के थे।
ऋषभ ने वर्ष 2023 में एक रूसी लड़की से विवाह किया था। ऋषभ के माता-पिता नोएडा और बहन अमेरिका में रहती है। उनकी अचानक मौत से परिवार और फैंस को गहरा सदमा लगा है। ऋषभ मुंबई में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। वे फैमिली संग दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए दिल्ली आए हुए थे। लेकिन किसे पता था कि ऋषभ की ये आखिरी दिवाली होगी। 
ऋषभ पेशे से सिंगर, कंपोजर और एक्टर थे। वो शांत व्यवहार और म्यूजिक के प्रति अपने प्यार के लिए जाने जाते थे। वर्ष 2008 में टी-सीरीज की एलबम 'फिर से वही' से उन्होंने करियर शुरू किया था। ऋषभ ने 'फकीर- लिविंग लिमिटलेस' और 'रशना: द रे ऑफ लाइट' जैसी मूवीज में काम किया। उनके हिट गानों में ये आशिकी, चांद तू, धू धू कर के, फकीर की जुबानी भी शामिल हैं। काम के अलावा ऋषभ को जानवरों से बेहद प्यार था। उनके मुंबई वाले घर में कई बिल्लियां, डॉगी और पक्षी थे। ऋषभ के कई गाने रिलीज होने रह गए हैं, बीते कई दिनों से वे उनपर काम कर रहे थे।
ऋषभ ने रशियन लेडी ओलेस्या नेडोबेगोवा को दुल्हन बनाया था। ओलेस्या से सेट पर उनकी मुलाकात हुई थी। ऋषभ की डिजिटल सीरीज में ओलेस्या ने बतौर लाइन प्रोड्यूसर काम किया था। दोनों ने मार्च 2023 को शादी की थी। दोनों ने साथ में इस साल करवाचौथ मनाया था।
पत्नी ओलेस्या की भावुक पोस्ट- मुझे शब्द नहीं मिल रहे
ऋषभ टंडन के निधन के बाद से ही ओलेस्या सोशल मीडिया पर अपने पति की याद में भावुक पोस्ट शेयर कर रही हैं। 22 अक्टूबर को उन्होंने अपने पति ऋषभ के साथ ढेर सारी फोटो शेयर की थीं और एक भावुक नोट लिखा था। उन्होंने कहा था, "मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं। आपने मुझे छोड़ दिया। मेरे प्यारे पति, दोस्त, पार्टनर, मैं कसम खाती हूं कि मैं आपके सभी सपने पूरे करूंगी। आप मरे नहीं हैं, आप मेरे साथ हैं, मेरी आत्मा, मेरा दिल, मेरा प्यार, मेरे राजा।"
ऋषभ टंडन की पत्नी ने 23 अक्टूबर को भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने एक मंत्र लिखा है। साथ ही पति के साथ एक थ्रोबैक रोमांटिक फोटो शेयर की है। ऋषभ की पत्नी का दर्द देख सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो रहे हैं और उन्हें हिम्मत दे रहे हैं।
ऋषभ टंडन ने भी सोशल मीडिया पर अपना आखिरी पोस्ट बीवी के साथ ही शेयर किया था। दोनों ने साथ में करवा चौथ सेलिब्रेट किया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंटरनेट पर दिखाई थी।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments