सभी विद्यालयों से आनुपातिक रूप में बीएलओ ड्यूटी लगाई जाये
आगरा, 12 अक्टूबर। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि विद्यालय के सही संचालन हेतु सभी विद्यालयों से आनुपातिक रूप में बीएलओ ड्यूटी लगाई जानी चाहिए।
वह निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति की गोष्ठी एवं स्वागत एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
पश्चिमपुरी स्थित एक रेस्तरां में आयोजित इस गोष्ठी में बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाइजर की निर्वाचन कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका एवं निर्वाचन कार्यक्रम की समस्या एवं उनके समाधान पर विचार किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक अजय सिकरवार , जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह , प्रदेश प्रभारी नीरज वरुण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुकुल रमन आनंद ने की।
प्रदेश अध्यक्ष अजय सिकरवार ने बताया कि निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य करते समय यदि किसी कर्मचारी के साथ कोई दुर्घटना हो जाए ऐसी स्थिति में एक करोड़ की धनराशि संबंधित कर्मचारी के पारिवारिक जन को प्राप्त करने हेतु शासन एवं निर्वाचन विभाग से मांग रखी जाएगी। जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार ने बीएलओ एवं सुपरवाइजर की निर्वाचन कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए संगठित रहने हेतु प्रेरित किया तथा संगठित रहने के लाभ बताए।
प्रदेश महामंत्री मानवेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश संगठन मंत्री संजय सिंह, एटा जिलाध्यक्ष कालीचरण गौतम, मथुरा जिलाध्यक्ष अनुपम शर्मा, रामपुर जिलाध्यक्ष टीकाराम, मैनपुरी जिला संयोजक शैलेंद्र सिंह चौहान, फिरोजाबाद जिला संयोजक अखिलेश धाकरे ने विचार व्यक्त किए।संचालन प्रदेश संगठन मंत्री सजंय सिंह तोमर एवं नीरज वरुण एवं अमित कुमार ने किया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments