Agra news: खबरें आगरा की.....

सांसद नवीन जैन के जन्मदिन से पूर्व 500 कंबल, साड़ी वितरित
आगरा, 12 अक्टूबर। राज्यसभा सांसद नवीन जैन के जन्मदिन से दो दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को दलित बस्तियों में 500 से अधिक कंबल व साड़ियों का वितरण किया गया।
इस दौरान नवीन जैन ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया।
पार्षद विमलेश प्रजापति, भाजपा नेता भगवान दास प्रजापति ने बताया कि यह पहल समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुँचाने की प्रतिबद्धता दर्शाती है। इस अवसर पर सांसद नवीन जैन ने कहा कि बाबासाहेब ने समाज के जिस वंचित वर्ग के उत्थान का सपना देखा था, उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर ऐसे सेवा कार्य करके हमें उनके सपनों को साकार करने का अवसर मिलता है।
2000 पौधे लगाने का संकल्प
इससे पूर्व सुबह सांसद जैन ने पश्चिमपुरी में विवेकानंद पुरम स्थित एक पार्क में पौधारोपण भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान "एक पेड़ माँ के नाम" से जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि नवीन जैन के जन्मदिन तक 2000 पौधों का रोपण किया जाएगा। 
________________________________________
शिल्प कला को समर्पित “विरासत” का शुभारंभ
आगरा, 12 अक्टूबर। भारतीय शिल्प कला को समर्पित शोरूम “विरासत” रविवार को संजय प्लेस स्थित अशोक कॉसमॉस मॉल में शुरू हो गया। उद्घाटन मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया। प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार तथा फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग परिषद के अध्यक्ष पूरन डाबर शामिल रहे। 
अशोक आर फाउंडेशन और आगरा जरदोजी डेवलपमेंट संगठन की संस्थापक डा. रंजना बंसल ने “विरासत” की स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। यहां हस्तनिर्मित डेकोरेटिव आइटम उपलब्ध रहेंगे।
इस अवसर पर मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें आगरा की जरदोजी को ‘एक जिला एक उत्पाद’ और जियो टैगिंग के अंतर्गत शामिल करने का अनुरोध किया गया। 
इस अवसर पर अजय अग्रवाल (डीएलए), रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, डॉ. डी.वी. शर्मा, डॉ. संदीप अग्रवाल, ए.के. सिंह, डॉ. सुशील गुप्ता, शारदा गुप्ता, डॉ. अलका सेन आदि उपस्थित रहे।
________________________________________
सात नमूने भरे गए, 198 किलो सरसों का तेल जब्त 
आगरा, 12 अक्टूबर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा रविवार को भी सरसों का तेल, खोया , मिश्रित दूध, काबुली चना, राजमा, छेना की मिठाई, बर्फी आदि खाद्य उत्पादों का जांच हेतु सात नमूनों का संकलन किया गया। 
बांके बिहारी मिष्ठान भंडार रामबाग, मां कैला देवी ट्रेडर्स दिगनेर, स्वास्तिक राज डेरी, विशंभर दयाल भगवान दास किराना स्टोर पर आदि नमूना संकलन की कार्यवाही की गयी।
इस दौरान मां कैला देवी ट्रेडर्स दिगनेर 198 किग्रा. सरसों का तेल मूल्य 30096 रुपए जब्त किया गया।
________________________________________
अफगान विदेश मंत्री का आगरा दौरा रद्द 
आगरा, 12 अक्टूबर। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी का रविवार को प्रस्तावित आगरा दौरा रद हो गया। वह सुबह 11 बजे ताजमहल देखने के लिए आगरा आने वाले थे। उनका सुबह 11:10 बजे ताजमहल देखने का कार्यक्रम था। करीब एक घंटा तक वह ताजमहल में रुकने वाले थे। इसके बाद उन्हें पूर्वी गेट स्थित एक सितारा होटल में लंच करने के बाद दोपहर 1.30 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना होना था।
________________________________________
नहीं बिकने देंगे नकली दवाएं
आगरा, 12 अक्टूबर। प्रदेश भर के रिटेल दवा विक्रेताओं का एक सम्मेलन शनिवार को जौनपुर में संपन्न हुआ। इसमें शामिल हुए आगरा रिटेल कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष ब्रह्मभट्ट एवं अन्य प्रतिनिधियों ने नकली दवाओं का विषय रखा। सभी से अपील की कि रिटेलर बिल एवं बैच नंबर का मिलान करके ही खरीद करें। आह्वान किया गया कि कोई भी दवा विक्रेता गुणवत्ता से खिलवाड़ न करें। सभी ने संकल्प लिया कि वे नकली दवाओं को बिकने न देंगे। इसी का नतीजा है कि प्रतिबंधित कोल्ड ड्रफ सिरप की एक भी बोतल रिटेलरों के पास नहीं है। कहा कि दवा की बिक्री रिटेलर बिल से दवा को खरीद कर ओर उसका बैच नंबर मिला कर करें। इस व्यवसाय की पवित्रता बनाए रखें। इस अवसर पर डॉ. आशीष ब्रह्मभट्ट, राजीव शर्मा, सतीश पाठक रहे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments