आगरा के राष्ट्रीय एथलीट की भरतपुर में हार्ट अटैक से मौत
आगरा, 12 अक्टूबर। जिले के 18 साल के राष्ट्रीय एथलीट की हार्ट अटैक से मौत हो जाने की खबर है।
अछनेरा क्षेत्र के नागर गांव का निवासी रिंकू सिंह राष्ट्रीय एथलीट था और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए भरतपुर में रहकर तैयारी कर रहा था।
खबरों के मुताबिक, भरतपुर में ही रविवार सुबह रिंकू सिंह को कंपकंपी और बेचैनी महसूस हुई। बेहोशी छाने पर साथी उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिंकू सिंह के चाचा बॉबी का कहना है कि भतीजा रोजाना पांच किलोमीटर दौड़ लगाता था। दस दिन पहले ही वह स्टेट चैम्पियनशिप में खेलकर आया था जहां उसने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। वह दिसंबर 2024 में आल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भी भाग ले चुका था। दिसंबर 2024 में ही उसने नेशनल प्रतियोगिता में पांच हजार मीटर रेस में भाग लिया था।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments