हृदयविदारक: तेज रफ्तार ट्रक ने ली बाइक सवार पति-पत्नी और बच्ची की जान

आगरा, 30 अक्टूबर। थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के पापरी नगर में गुरुवार को बेहद हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज गति से जाते ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया, जिसमें पति, पत्नी और मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
खबरों के मुताबिक, दोपहर करीब तीन बजे एक ट्रक अत्यधिक तेज रफ्तार से आगरा की ओर जा रहा था, पापरी नगर पर ट्रक ने सामने से जा रही बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े, लेकिन ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका और बाइक को करीब छह सौ मीटर तक घसीटता चला गया। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर ट्रक के नीचे फंस गई।
इस ट्रक रुक गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने जब घटनास्थल देखा तो मृतकों के शरीर के चीथड़े सड़क पर बिखरे पड़े थे। हादसा इतना भीषण था कि शवों की पहचान कर पाना मुश्किल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़ फरार हो गया। सूचना मिलते ही मंसुखपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष मंसुखपुरा ने मीडिया को बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है। मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिवार को सूचना दी जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक इतनी तेज गति में था कि बाइक सवार परिवार को बचने का मौका नहीं मिला।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments