स्टैलियंस और टाइटन ने जीते मुकाबले, सेंट जोन्स कॉलेज के पूर्व छात्रों का टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
आगरा, 30 अक्टूबर। सेंट जोन्स कॉलेज के पूर्व छात्रों के टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को जोनियन स्टैलियंस और जोनियन टाइटन ने अपने-अपने मैच जीत लिए।
कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के पहले मैच में टॉस जोनियन पायनियर के कप्तान अजय कदम ने जीता और स्टैलियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन बनाये। फ़ैसल रहीस ने 44 गोपाल दीक्षित ने 30 और जैनिस दुबे ने रन का योगदान दिया। पायनियर के डॉ. पराग गौतम ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिये। नरेंद्र रमानी और मुकेश असवानी को 1-1 विकेट मिला। जवाब में पायनियर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 117 रन ही बना सकी। प्रणय छिब्बर ने 49 रन बनाये। स्टैलियंस के गोपाल दीक्षित, योगेश कुमार, स्वप्निल सिंह, आकाश ने 1-1 विकेट लिया। फ़ैसल रहीस को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में टॉस जोनियन ग्लैडिएटर के कप्तान सुमित विभव ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन का स्कोर खड़ा किया। अमित शर्मा ने 43 रन बनाये। टाइटन के अतिन मित्तल ने 3 व अनमोल असीजा, धर्मेंद्र सिंह और नवीन ने 2-2 विकेट लिए।
टाइटन ने 14.1 ओवर में मात्र 2 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया। मुकुल खेतरपाल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 46 बॉल पर 63 रन बनाये। राकेश गोस्वामी ने 23 रन का योगदान दिया। ग्लेडिएटर के राहुल सिंह को दोनों विकेट मिले। मुकुल खेतरपाल को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। अंपायरिंग शुभम सिंह और मानवेंद्र चौधरी ने की।
इस से पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस.पी. सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस अवसर पर प्रो. विन्नी जैन, प्रो. डी. एस. शर्मा प्रो. मनुकांत शास्त्री, प्रो. राजीव फ़िलिप, विवेक अग्रवाल, प्रो. संजीव शर्मा, मंजुल गर्ग डॉ. रोहित सिंह उपस्थित रहे। संचालन प्रो. संजय जैन ने किया। शुक्रवार को पहला मैच पायनियर और टाइटन व दूसरा ग्लैडिएटर और स्टेलियंस के मध्य खेला जाएगा।
Post a Comment
0 Comments