सुनील जोशन यूपीसीए एपेक्स काउंसिल के सदस्य बने, अनीश भी डवलपमेंट कमेटी में
आगरा, 30 अक्टूबर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की एपेक्स काउंसिल का सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा शहर के ही अनीश राजपूत को क्रिकेट डवलपमेंट कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इसकी घोषणा कानपुर में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में की गई।
सुनील जोशन वर्ष 2022 से जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। जूता निर्यातक जोशन एफमेक के सचिव और कोषाध्यक्ष रह चुके हैं।
अनीस राजपूत भी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के लिए विगत वर्षों से कार्य कर रहे हैं। दोनों की नियुक्ति पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments